जबलपुर: इंडस्ट्री के अंदर के फाॅल्ट सुधारें उद्यमी, ताकि दूसरों को न हो परेशानी

मुख्य अभियंता के साथ मनेरी उद्योग संघ की बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-13 09:24 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मनेरी औद्योगिक क्षेत्र की बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्य अभियंता कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में मनेरी के उद्यमियों से कहा गया कि सबसे पहले सभी अपने फैक्ट्री परिसर में लगे बिजली उपकरणों में आने वाले फाॅल्ट को सुधारें, ताकि इससे दूसरों को परेशानी न हो। इसके साथ ही बैठक में और भी निर्णय लिए गए।

बैठक में बताया गया कि मनेरी औद्योगिक क्षेत्र में वर्तमान में नए उद्योग बहुत आ रहे हैं। इसके कारण यहाँ पर आये दिन बिजली के नए कनेक्शन दिए जा रहे हैं, जिसके कारण बिजली गुल होती है। बिजली के बंद होने के कारण दूसरी इंडस्ट्री का काम प्रभावित हो रहा है। इससे क्षेत्र के उद्यमियों को नुकसान हो रहा है। उद्यमियों का सुझाव रहा कि मनेरी औद्योगिक क्षेत्र में बिजली के नए कनेक्शन सप्ताह में केवल एक बार ही बुधवार को दिए जाएँ। उद्यमियों के सुझाव पर बिजली अधिकारियों ने मनेरी में बुधवार को नए कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। बैठक के दौरान मुख्य अभियंता अरविंद चौबे, अधीक्षण अभियंता नीरज कुचया, कार्यपालन अभियंता विवेक जसेल, सहायक अभियंता अमित सक्सेना, जेई पीपी सिंह सहित मनेरी उद्योग संघ के अध्यक्ष रवि गुप्ता, सचिव पंकज महेश्वरी, उमंग अग्रवाल, शैलेन्द्र, अंकित अग्रवाल, नीलेश आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News