जबलपुर: 90 फीसदी से अधिक राजस्व वसूली करने वाले अभियंताओं का सम्मान
- फरवरी के राजस्व संग्रहण में सफलता प्राप्त करने पर आगे पुरस्कृत किया जाएगा
- कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
- श्री कुचया ने कहा कि जहाँ लक्ष्य प्राप्ति के प्रयासों में कमी रही है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले सभी संभागों के वितरण केन्द्रों में टारगेट सेे 90 से 100 फीसदी अधिक राजस्व वसूली करने वाले अभियंताओं का सोमवार को एक कार्यक्रम में सम्मान किया गया।
वितरण केन्द्रों के प्रभारी अधिकारियों (सहायक/कनिष्ठ अभियंताओं) का एसई नीरज कुचया द्वारा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान श्री कुचया ने कहा कि जहाँ लक्ष्य प्राप्ति के प्रयासों में कमी रही है। फरवरी के राजस्व संग्रहण में सफलता प्राप्त करने पर आगे पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में एई अजीत चौहान, बीएम द्विवेदी, एसएस मनकोटिया, जेई राजीव चौधरी, केके आसाटी, विपिन यादव, अमित त्रिपाठी, नीरज तिवारी, अमरजीत कुमार, कुन्दन कुमार, जसवंत कुमार चौधरी, रमेश कुमार सिन्हा, राकेश गरवाल व अशोक कुमार शामिल थे।
इस दौरान कार्यपालन अभियंता विवेक जसेले, अमित कुमार, नवनीत राठौर, एई सुषमा ठाकुर, प्रोग्रामर प्रशांत दत्ता, कार्यालय सहायक योगेश कुमार पटेल, दीपक कश्यप की उपस्थिति रही।