जबलपुर: बिजली कंपनी ने छोटे और बड़े सोलर प्लांट लगाने में बढ़ाई सब्सिडी

  • ग्रीन एनर्जी का उत्पादन बढ़ाने निर्णय
  • सब्सिडी 18 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी
  • एक किलोवाॅट कनेक्शन पर अभी 14,588 रुपये अनुदान मिलता था

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-17 13:47 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिजली कंपनी ने सोलर बिजली में प्रदेश में अब सब्सिडी को भी बढ़ा दिया है। रूफ टॉप सोलर योजना में बिजली कंपनी के माध्यम से सोलर प्लांट लगवाने पर उपभोक्ता को पहले की तुलना में करीब 22 हजार रुपये तक सब्सिडी अतिरिक्त मिलेगी।

अभी दस किलोवाॅट का प्लांट लगवाने पर कंपनी 94 हजार 822 रुपये देती थी जो जनवरी से एक लाख 17 हजार रुपये हो गई है। सिर्फ यही नहीं छोटे प्लांट लगवाने वाले उपभोक्ता के लिए भी सब्सिडी की राशि में बढ़ोतरी की गई है।

बिजली उपभोक्ता अपने घर, उद्योग में छत पर सोलर प्लांट लगवा रहा है तो उसे यह सब्सिडी देने का प्रावधान है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इस संबंध में पाँच जनवरी को नई दर जारी की है। इसमें एक किलोवाॅट कनेक्शन पर अभी 14,588 रुपये अनुदान मिलता था।

जनवरी से जो भी उपभोक्ता एक किलोवाॅट का प्लांट लगवाने के लिए आवेदन देंगे उन्हें यह सब्सिडी 18 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी।

बिजली वितरण केन्द्र से ले सकते हैं फाॅर्म| बिजली उपभोक्ता नजदीकी बिजली वितरण केंद्र में जाकर सोलर प्लांट लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से उपभोक्ता के परिसर का निरीक्षण किया जाएगा। कंपनी की तरफ से अधिकृत वेंडर सोलर प्लांट उपलब्ध कराएँगे।

उपभोक्ता सोलर प्लांट लगवाने के लिए स्वत्रंत होता है, वो कंपनी के वेंडर में किसी एक का चयन कर सकता है। सोलर प्लांट लगाने के बाद निर्धारित समय सीमा तक वेंडर द्वारा ही प्लांट का संचालन और रखरखाव किया जाता है।

Tags:    

Similar News