विस्फोट मामला: गोदाम से जब्त डीवीआर जाँच के लिए भेजी
- रिमांड अवधि पूरी होने पर संचालक भेजे गये जेल
- पुलिस टीम द्वारा गोदाम से जब्त की गयी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज डिलीट कर दी गयी थी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अधारताल औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को सूर्या बायोटेक प्रोड्क्टस के स्क्रैप गोदाम में हुए विस्फोट मामले में रिमांड अवधि पूरी होने पर संचालक कपिल जैन व सलिल जैन को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया है।
उधर मामले की जाँच में जुटी पुलिस टीम द्वारा गोदाम से जब्त की गयी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज डिलीट कर दी गयी थी जिसके बाद डीवीआर जब्त की गयी थी, जिसे जाँच के लिए भोपाल स्थित ईएफएसएल लैब भेजा गया है।
ज्ञात हो कि गुरुवार की सुबह स्क्रैप गोदाम में चाँदमारी तलैया निवासी राजा चौधरी सहित करीब 10 कर्मचारी काम कर रहे थे उसी दौरान विस्फोट होने से राजा चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी मौत हो गयी।
इस घटना की सूचना मिलने ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और गोदाम संचालक कपिल जैन व सलिल जैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी। जाँच में पता चला कि घटना की सूचना करीब दो घंटे बाद पुलिस को दी गयी थी। जाँच-पड़ताल के बाद पुलिस ने दोनों संचालकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था।