जबलपुर: डुमना एयरपोर्ट उदघाटन के लिये तैयार खड़ा है, और विमान कम्पनियां उड़ाने बढ़ाने के बजाए बंद करने में लगी है
- जबलपुर एयरपोर्ट म्यूजिमय बन जायेगा
- दूसरी ओर विमानन कम्पनियां लगातार किराया भी बढाती जा रहीं हैं
- विमानन कम्पनियों से आग्रह किया है कि बंद की गई उड़ानों को जल्द से जल्द शुरु किया जाए।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर हवाई अडडे का सुधार कार्य के बहाने जबलपुर से मुम्बई की डायरेक्ट उडाने बंद कर दी गई है जिससे जबलपुर के उद्योग-व्यापार पर बहुत असर पड़ने लगा है।
डुमना एयरपोर्ट उदघाटन के लिये तैयार खड़ा है और विमानन कम्पनियां उड़ाने बढ़ाने के बजाए बंद करने में लगी है। यही हाल रहा तो विमान तल एक म्यूजियम मात्र बन कर रह जायेगा। जबलपुर से मुम्बई सीधी उड़ान कब से प्रारंभ होगी कोई बताने को तैयार नही है।
जबलपुर के अनेक व्यक्ति इलाज के लिये मुम्बई जाते है, जिन्हें 8 से 10 घंटे लगातार विमान से मुम्बई पहुंचने में लगते हैं जिसके कारण मरीजों को लगातार दिक्कत आ रही है।
और दूसरी ओर विमानन कम्पनियां लगातार किराया भी बढाती जा रहीं हैं सरकार ने कहा था कि भारत में हवाई चप्पल पहनने वाला भी एक दिन हवाई यात्रा करेगा लेकिन अब तो अमीर व्यक्ति भी यात्रा करने में कटौती करने लगा है।
जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के समस्त पदाधिकारियों कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम दुबे, कमल ग्रोवर, राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, पंकज माहेश्वरी, दीपक जैन, अजय बख्तावार, नरिन्दर सिंह पांधे, रजनीश त्रिवेदी, निखिल पाहवा, राकेश श्रीवास्तव, अरुण पवार, दीपक सेठी, जितेन्द्र पचौरी, दीपक नोगरेया, प्रतीक अग्रवाल, शशिकांत पांडेय, उमेश ग्रावकर आदि ने विमानन कम्पनियों से आग्रह किया है कि बंद की गई उड़ानों को जल्द से जल्द शुरु किया जाए।
जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
शशिकांत पांडेय (प्रवक्ता)