जबलपुर: गंभीर अपराधाें की विवेचना में कोताही न बरतें

  • वार्षिक समीक्षा बैठक में डीआईजी ने पुलिस अधिकारियोंं को दिए निर्देश
  • प्रकरण के विचारण के दौरान उसका लगातार फाॅलोअप करें, गवाहों को कोर्ट में पेश करें।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-24 13:50 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गंभीर अपराधों की विवेचना में कोताही न बरती जाए, किसी भी अपराध में अपराधी की गिरफ्तारी व चालान पेश करना ही मुख्य कार्रवाई नहीं है, बल्कि प्रकरण के विचारण के दौरान उसका लगातार फाॅलोअप करें, गवाहों को कोर्ट में पेश करें।

उक्त विचार डीआईजी तुषारकांत विद्यार्थी ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित वार्षिक समीक्षा बैठक के दौरान रखे। बैठक में एसपी आदित्य प्रताप सिंह व सभी एएसपी मौजूद थे।

चाकूबाजों पर लगाम लगाओ- बैठक के दौरान उन्होंने शहर में बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए अधिकारियों को चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने निर्देश दिए।

महिला उत्पीड़न मामलों में नाराजगी- बैठक के दौरान लंबित एवं गंभीर 1-1 मामले की समीक्षा की गयी एवं महिला उत्पीड़न प्रकरणों में समय पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जाहिर की गई।

उन्होंने एससी-एसटी प्रकरणों में आरोपी की गिरफ्तारी एवं समय सीमा में पीड़ित को राहत राशि दिलाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान विभागीय प्रकरणों को जल्द निपटाने कहा गया।

Tags:    

Similar News