जबलपुर: बीच सड़क से बह रही गंदगी, निकलना भी दूभर
चेरीताल से दीक्षितपुरा की सड़क के हाल :नाली हुई ओवरफ्लो, शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इसकी बानगी चेरीताल से दीक्षितपुरा की सड़क पर देखी जा सकती है। लंबे समय से सफाई नहीं होने से यहाँ पर नाली ओवरफ्लो हो गई है। नाली की गंदगी बीच सड़क से बह रही है, लेकिन किसी को भी इसकी परवाह नहीं है। क्षेत्रीय नागरिक कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान ही नहीं दे रहे।
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि नगर निगम द्वारा लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं कराई जा रही है। शहर के अधिकांश हिस्से में नालियाँ ओवरफ्लो हो चुकी हैं। चेरीताल से दीक्षितपुरा की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे की नाली की लंबे समय से सफाई नहीं की जा रही है। इसके कारण नाली ओवरफ्लो हो चुकी है। अब नाली की गंदगी सड़क पर बह रही है। हालत यह है कि यहाँ से पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। गंदगी की वजह से बच्चों की यूनिफॉर्म खराब हो रही है।
संक्रामक बीमारी फैलने का बढ़ा खतरा
सड़क पर गंदगी बहने से संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहाँ से निकलने वालों को गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। गंदगी की वजह से लोग बीमार हो सकते हैं। इसको देखते हुए जल्द ही नाली की सफाई की जानी चाहिए, ताकि लोग स्वस्थ और निरोगी रह सकें।
चेरीताल से दीक्षितपुरा के बीच नाली ओवरफ्लो होने की सूचना नहीं मिली है। जल्द ही नाली की सफाई कराई जाएगी, ताकि क्षेत्रीय लोगों को राहत मिल सके।
-भूपेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम