जबलपुर: यात्री की थाली में निकला मरा हुआ कॉकरोच, मचा हंगामा
- देश की सबसे प्रमुख ट्रेन वंदे भारत में भी यात्रियों को खराब खाना परोसा जा रहा है।
- वंदे भारत एक्सप्रेस में एक यात्री द्वारा ऑनलाइन बुक की गई थाली में मरा हुआ कॉकरोच निकला।
- जबलपुर रेल मंडल के साथ आईआरसीटीसी ने कैटरिंग ठेका कंपनी पर 25 और 20 हजार का जुर्माना लगा दिया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ट्रेनों में खाने की गुणवत्ता को लेकर आए दिन शिकायतें सामने आती रहती हैं, इसके बावजूद भी सुधार नहीं होता लेकिन अब देश की सबसे प्रमुख ट्रेन वंदे भारत में भी यात्रियों को खराब खाना परोसा जा रहा है।
इसका उदाहरण शुक्रवार को तब सामने आया जब रानी कमलापति से जबलपुर होकर रीवा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में एक यात्री द्वारा ऑनलाइन बुक की गई थाली में मरा हुआ कॉकरोच निकला।
कॉकरोच देखकर यात्री भड़क गया और हंगामा मच गया। सूत्रों के अनुसार हंगामे के बीच कैटरिंग स्टाफ ने गलती मानते हुए लीपापोती करते हुए मामला सुलझाने का काफी प्रयास किया लेकिन यात्री ने रेल मदद के साथ आईआरसीटीसी में शिकायत कर दी, जिसके बाद मामला रेलवे बोर्ड तक पहुँच गया, जिसके बाद जबलपुर रेल मंडल के साथ आईआरसीटीसी ने कैटरिंग ठेका कंपनी पर 25 और 20 हजार का जुर्माना लगा दिया।
जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन के सी-3 की सीट नंबर 75 में रानी कमलापति से जबलपुर आ रहे यात्री डाॅ. शुभेंदु केशरी के खाने में काॅकरोच निकला। शुभेंदु ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने ट्रेन में ही नाॅनवेज फूड बुक कराया था।
जैसे ही उसने खाने की थाली खोली तो सब्जी में मरा हुआ कॉकरोच निकला। जिस पर उसने ट्रेन में चल रहे कैटरिंग स्टाफ से आपत्ति दर्ज कराई लेकिन उसे संतोषप्रद जवाब नहीं मिला, जिसके कारण उसने जबलपुर पहुँचने पर इसकी शिकायत आईआरसीटीसी और जबलपुर रेल मंडल में की।
मामला रेलवे बोर्ड पहुँचते ही रेलवे हरकत में आ गया। इस मामले में रेल मंडल ने इटारसी की एक्सप्रेस फूड कंपनी पर 25 हजार और आईआरसीटीसी ने 20 हजार का जुर्माना लगाया है।