ननि की आर्थिक बदहाली पर पार्षदों ने भीख माँगकर किया प्रदर्शन

महापौर की नाकामी बताने वाले नारे लिखे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-14 17:50 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नगर निगम की आर्थिक बदहाली पर गुरुवार को कांग्रेस पार्षदों ने हाथ में कटोरा लेकर भीख माँगकर प्रदर्शन किया। पार्षदों ने भीख में मिली राशि नगर निगम के अपर आयुक्त व लेखा अधिकारी को सौंपी। पार्षदों का आरोप था कि नगर िनगम की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। पार्षद मद के काम नहीं हो रहे हैं। विकास कार्य पूरी तरह ठप हो चुके हैं।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्षद एप्रन पहने हुए थे, जिसमें नगर िनगम की बदहाल स्थिति और महापौर की नाकामी बताने वाले नारे लिखे हुए थे। पार्षदों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना और कायाकल्प फंड की भी राशि नहीं मिल रही है। महापौर भूमि पूजन और लोकार्पण में व्यस्त हैं। कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। सेवानिवृत्ति से संबंधित लाभों का भुगतान नहीं हो रहा है। इस मौके पर पार्षद अयोध्या तिवारी, अमरीश मिश्रा, वकील अंसारी, संतोष पंडा, अदिति अतुल बाजपेई, अख्तर अंसारी, हर्षित यादव, अरुणा संजय साहू, मुकीमा याकूब अंसारी, राजेश यादव, शगुफ्ता गुड्डू, नबी उस्मानी, गुलाम हुसैन, कलीम खान, अनुपम जैन, गुड्डू तामसेतवार, राकेश पांडे, प्रमोद पटेल, सत्येंद्र चौबे गुड्डा, गार्गी रामकुमार यादव, लक्ष्मण लक्ष्मी गोंटिया, तुलसा लखन प्रजापति एवं ताहिर अली उपस्थित थे।

लेखा अधिकारी की लोकायुक्त से करेंगे शिकायत पूर्व पार्षद राजेश यादव और संजय साहू ने कहा कि नगर निगम के लेखा कार्यालय में जमकर वित्तीय अनियमितताएँ हो रही हैं। इस मामले में लेखा अधिकारी की लोकायुक्त से शिकायत की जाएगी।

Tags:    

Similar News