जबलपुर: भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, कुलसचिव को करेंगे निलंबित - उच्च शिक्षा मंत्री

  • विश्वविद्यालय को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम बताया
  • लोकसभा चुनाव के टिकट काे लेकर उन्होंने कहा कि यह मामला बाद में तय किया जाएगा
  • राम मंदिर को लेकर भी कांग्रेसी पहले कई तरह की बात कह रहे थे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-07 12:35 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का मंगलवार को शहर आगमन हुआ। सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय में पदस्थ कुलसचिव मेघराज निनामा को गत दिवस रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था। इस मामले पर उन्होंने कहा कुलसचिव को निलंबित किया जाएगा। वहीं हरदा में हुए हादसे पर कहा कि हमारी सरकार घटना स्थल पर पहुँच गई है, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कहती कुछ है और करती कुछ है, राम मंदिर को लेकर भी कांग्रेसी पहले कई तरह की बात कह रहे थे, बाद में अयोध्या भी गए इसलिए इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहूँगा।

लोकसभा चुनाव के टिकट काे लेकर उन्होंने कहा कि यह मामला बाद में तय किया जाएगा।

मंत्री से मिले कुलपति

उच्च शिक्षा मंत्री से सर्किट हाउस में कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा एवं कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने मुलाकात की। इस दौरान उन्हें विश्वविद्यालय के कौशल विकास संस्थान द्वारा निर्मित अंगवस्त्र भेंट किया गया।

कुलपति श्री वर्मा ने विश्वविद्यालय में शिक्षा के साथ ही जो अन्य काम किए जा रहे हैं, उनकी जानकारी भी दी। मंत्री श्री परमार ने विश्वविद्यालय में नवाचार बढ़ाने एवं विश्वविद्यालय को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम बताया।

Tags:    

Similar News