जबलपुर: छात्रों का योगदान विकसित भारत में होगा बहुमूल्य
जनेकृविवि में विकसित भारत उत्सव कार्यक्रम, छात्रों को किया सम्मानित
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में "विकसित भारत उत्सव-2047" कार्यक्रम का आयोजन कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेन्द्र खरे की अध्यक्षता में किया गया। कुलपति डाॅ. मिश्रा ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं, हम युवा पीढ़ी को सशक्त बनाकर ही विकसित भारत का सपना पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा- भारत को कृषि के क्षेत्र में उन्नत एवं प्रगतिशील बनाने हेतु संकल्प लिया गया है। डॉ. खरे ने कहा कि युवाओं को एक बेहतर अवसर मिला है कि अगले 25 वर्ष में कैसा भारत स्थापित करेंगे, क्योंकि आज से 25 वर्ष बाद सभी युवाओं की सोच एवं आइडिया के परिणाम से ही एक बेहतर भारत की संकल्पना स्वीकार की जा सकेगी। डॉ. पीबी शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि विकसित भारत कार्यक्रम-2047 के अतर्गत भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन, सामूहिक परिचर्चा, वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सहायक छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. अमित झा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. एसके पांडे, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. आरएस शुक्ला, डिप्टी कुलसचिव डॉ. आरके समैया आदि मौजूद रहे।