जबलपुर: घर-घर दस्तक देंगे बीएलओ, होगा भौतिक सत्यापन

मतदाता सूची का पुनरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-21 08:27 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य अभी भी जारी है। अब हर क्षेत्र में बीएलओ घर-घर दस्तक देंगे और यह पता करेंगे कि दोहरे मतदाता कौन हैं, यानी जिनके एक से अधिक जगह मतदाता सूची में नाम दर्ज हों। ऐसे हजारों मतदाता हैं जिनके नाम शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में दर्ज हैं। इसके अलावा मृतकों के नाम काटे जाएँगे, वहीं जिन घरों में 6 या उससे अधिक मतदाता हैं उनका भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशों के परिपालन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निवार्चन अधिकारी मिशा सिंह ने बताया कि अब सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे 30 सितम्बर तक की अवधि में घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य करें, साथ ही बीएलओ एप के माध्यम से प्रत्येक मतदाता का सत्यापन करें।

बैठक आज

रोल प्रेक्षक के रूप में कमिश्नर अभय वर्मा जिले का भ्रमण करेंगे। वे गुरुवार को शाम 4 बजे सांसद, विधायक एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक भी करेंगे।

जिले के समस्त निर्वाचक सहायक, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अधीनस्थ बीएलओ को बीएलओ एप के माध्यम से मतदाताओं का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें, साथ ही समस्त मतदाताओं से भी बीएलओ द्वारा किये जा रहे सत्यापन कार्य के दौरान सहयोग की अपेक्षा की गई है।

Tags:    

Similar News