जबलपुर: सैम और समदड़िया मॉल्स के थिएटरों में दर्शकों को नहीं ले जाने दिया जाता कोई सामान

  • पहले मूवी देखकर आइए, फिर शॉपिंग कीजिए
  • खाद्य सामग्री तो पूरी तरह प्रतिबंधित
  • महिलाओं की शिकायत के बाद दैनिक भास्कर ने दोनों मॉल्स के प्रबंधन से बातचीत की

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-11 08:12 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर के दोनों मॉल्स के थिएटरों में दर्शकों को सामान ले जाने की मनाही है, ख़ासतौर से फ़ूड आइटम तो पूरी तरह से प्रतिबंधित है, दोनों मॉल्स के प्रबंधन के इस बारे में तर्क भी अलग-अलग हैं, पर उनका निचोड़ यही है कि कई कारणों से कुछ प्रकार की सामग्री अंदर ले जाने नहीं दी जा सकती।

दो संभ्रांत महिलाओं ने दैनिक भास्कर में शिकायत की कि उन्होंने सैम मॉल में कुछ कपड़े ख़रीदे, दुकानदार ने उनसे पूछा कि क्या वो मूवी देखने जाएँगी, महिलाओं द्वारा हामी भरने पर दुकानदार ने कहा कि थिएटर में कुछ भी ले जाना प्रतिबंधित है, बेहतर होगा कि आप ये सामान मूवी देखने के बाद ख़रीदें।

दुकानदार ने ये भी कहा कि वो ख़रीदा हुआ सामान रख नहीं पाएगा और उसने पैसे वापस करके सामान वापस ले लिया।

दैनिक भास्कर ने की तहकीकात

महिलाओं की शिकायत के बाद दैनिक भास्कर ने दोनों मॉल्स के प्रबंधन से बातचीत की, साथ ही तहकीकात की कि असलियत क्या है, पता चला कि थिएटर के अंदर कोई भी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है।

थिएटर के बाहर की सिक्युरिटी सर्विस महिलाओं के पर्स तक चेक करती है। शिकायतकर्ता महिलाओं ने भी बताया था कि सैम मॉल के थिएटर में उनके पर्स से पिपरमेंट की गोलियाँ तक निकलवा ली गईं।

क्या कहना है मॉल प्रबंधन का

थिएटर में कई कारणों से कई तरह की सामग्री प्रतिबंधित है। पानी की बोतल और बाहरी खाद्य सामग्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके पीछे कारण ये है कि थिएटर चलाने की मुख्य कमाई खाद्य सामग्री से ही होती है। पानी की बोतल में लोग शराब मिलाकर ले आते हैं।

पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। हाँ, पिपरमेंट की गोली पर प्रतिबंध नहीं है, वो क्यों निकाली गई पता करेंगे। मॉल से ख़रीदी गई सामग्री में कपड़े आदि ले जाने की अनुमति है, जो सामग्री ख़तरनाक की श्रेणी में आती है, उसे रखने के लिए बैगेज काउंटर है, जहाँ जमा कराई जा सकती है।

प्रबंधन, सैम मॉल

किसी भी तरह के पेय पदार्थ, खाद्य सामग्री, जो कि बाहर से लाई जाती है, थिएटर के अंदर पूरी तरह से प्रतिबंधित है, दर्शक चाहें तो बाहर के हॉल में बैठकर अपने घर से लाई खाद्य सामग्री का सेवन कर सकते हैं। उसके लिए मनाही नहीं है, पर थिएटर के अंदर केवल मॉल के फ़ूड जोन की खाद्य सामग्री ही ले जाने की अनुमति है।

मॉल से ख़रीदी गई सामग्री ले जाने की मनाही नहीं है, पर सुरक्षा कर्मी संदिग्ध सामग्री होने पर रोकते हैं और बैगेज काउंटर में रखने की सलाह देते हैं। पान, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।

प्रबंधन, समदड़िया मॉल

Tags:    

Similar News