जबलपुर: हमेशा शरीर फिट और हथियारों को अपडेट रखें

  • एमबी एरिया हैडक्वार्टर के साथ सीओडी, 1 एसटीसी पहुँचे सेंट्रल कमांड के आर्मी कमांडर
  • मुख्यालय मध्य भारत एरिया पहुँचने पर जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत द्वारा उनका स्वागत किया गया।
  • प्रशिक्षण संस्थानों में चल रही ट्रेनिंग, प्रशासनिक और सामरिक तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-25 08:32 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मध्य भारत एरिया की विजिट पर सेंट्रल कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि शरीर को हमेशा फिट व उपकरण तथा हथियारों को मेंटेन रखना चाहिए। सीओडी में निरीक्षण के बाद उन्होंने यह भी आह्वान किया कि अफसर और जवान अपने युद्ध कौशल के उच्च मानक काे बनाए रखने की दिशा में प्रयासरत रहें।

विजिट के दौरान आर्मी कमांडर एमपी एरिया हैडक्वार्टर, 506 आर्मी बेस वर्कशॉप के साथ देश के सबसे बड़े गोला-बारूद डिपो सीओडी में भी पहुँचे। कार्यभार सँभालने के बाद यह उनका पहला जबलपुर दौरा है।

आर्मी कमांडर सबसे पहले वाॅर मेमोरियल स्थल पर पहुँचे और कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगाँठ के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मुख्यालय मध्य भारत एरिया पहुँचने पर जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत द्वारा उनका स्वागत किया गया।

श्री शेखावत ने उन्हें विभिन्न सेंटर्स तथा प्रशिक्षण संस्थानों में चल रही ट्रेनिंग, प्रशासनिक और सामरिक तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई पीढ़ी के हथियारों के आगमन के साथ भारतीय सेना भी नई तकनीकों का आविष्कार कर और मौजूदा प्रौद्योगिकियों को फिर से तैयार करके आधुनिकीकरण कर रही है।

इसके पश्चात आर्मी कमांडर 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर भी पहुँचे। यहाँ ब्रिगेडियर टी सुरेश ने उनका वेलकम किया। बाद में आर्मी बेस वर्कशाप पहुँचने पर कमांडेंट ब्रिगेडियर केके शर्मा ने उन्हें कई विषयों पर जानकारी दी।

Tags:    

Similar News