जबलपुर: नर्सरी में भर्ती बच्चे के परिजनों से पैसे माँगने का आरोप

  • मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है वायरल वीडियो प्रबंधन ने कहा- जाँच के बाद करेंगे कार्रवाई
  • वीडियो में दिख रहे और वीडियो बनाने वाले व्यक्तियों को आइडेंटिफाई किया जा रहा है।
  • वीडियो नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-19 13:05 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नवजात बच्चों की नर्सरी में उपचार के बदले पैसे लिए जाने से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है, जिसमें एक महिला नर्सरी में भर्ती हुए नवजात बच्चे के बारे में बता रही है।

महिला और उसके साथ मौजूद व्यक्ति वीडियो में कह रहे हैं कि नर्सरी में उपचार के दौरान एक आयाबाई ने पैसे की माँग की थी, जिसे वे लोग पूरा नहीं कर सके तो आयाबाई ने बच्चा फेंककर दे दिया।

वीडियो देखकर प्रतीत हो रहा है कि बच्चे के परिजन किसी सक्षम अधिकारी या चिकित्सक के समक्ष शिकायत कर रहे हैं, जिसका वीडियो बना लिया गया। वीडियो में आगे दो अन्य परिजन भी नर्सरी में पैसे को लेकर विवाद होने की बात कह रहे हैं, हालांकि उनसे पैसे लिए जाने की बात पूछे जाने पर मना कर देते हैं।

वीडियो बना रहे लोग किसी भी स्थिति में पैसे न देने की समझाइश दे रहे हैं और ऐसा किए जाने पर गार्ड से शिकायत करने की बात कहते हैं। मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा का कहना है कि अस्पताल सुरक्षा एजेंसी को जाँच के लिए वीडियो भेजा है।

वीडियो में दिख रहे और वीडियो बनाने वाले व्यक्तियों को आइडेंटिफाई किया जा रहा है। अगर वाकई ऐसा हुआ है तो आयाबाई पर कार्रवाई की जाएगी और बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। पूर्व में भी इस तरह की शिकायतों पर कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News