जबलपुर: मदन-महल स्टेशन में प्लेटफाॅर्म के बाद एस्केलेटर का काम अब अंतिम चरण में, गार्डन भी बनाए जा रहे

स्टेशन के विस्तारीकरण कार्य में आई तेजी, यात्रियों को कई नई सुविधाएँ मिलेंगी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-02 07:25 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मदन-महल स्टेशन पर चल रहा विस्तारीकरण का कार्य अब अंतिम चरण में पहुँच गया है। चाैथे प्लेटफाॅर्म के निर्माण के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट भी चालू करा दी गई है। यहाँ आरपीएफ बैरक भी लगभग बनकर तैयार है। अब एस्केलेटर का कार्य भी अंतिम चरण में है। यहाँ एस्केलेटर लगने से यात्रियों को नई सुविधा मिलने के साथ ही फुटओवरब्रिज के लंबे सफर से निजात मिल सकेगी, वहीं दूसरी ओर स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए यहाँ गार्डन भी बनाए जा रहे हैं। बैरक के सामने इसका कार्य भी शुरू हो गया है।

गौरतलब है कि पिछले एक से डेढ़ साल से मदन-महल स्टेशन के नवनिर्माण का कार्य कराया जा रहा है। यहाँ नये प्लेटफाॅर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाने, नई पार्किंग बनाने, आरपीएफ की नई बैरक बनाने सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। करोड़ों रुपए की लागत से स्टेशन को नया लुक दिया जा रहा है, जिसमें यात्री सुविधा काे ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। जबलपुर मुख्य स्टेशन के समीप मदन-महल स्टेशन को नए सिरे से बनाया जा रहा है। यहाँ एक नए प्लेटफाॅर्म का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा सौंदर्यीकरण के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। यहाँ प्लेटफाॅर्म के बाहर से लेकर आरपीएफ बैरक तक गार्डन बनाया जाएगा।

पार्किंग के सामने होगा इंजन

रेलवे द्वारा यहाँ कराए जा रहे कार्यों में अव्यवस्थित पार्किंग को व्यवस्थित किया जाएगा। यहाँ चार पहिया वाहनों के साथ ही दोपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। पार्किंग के सामने ही रेलवे द्वारा जनता के अवलोकन के लिए पुराना इंजन भी स्थापित किया जाएगा, जिसके चलते पिलर बनाने का कार्य किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News