जबलपुर: 10 बाय 10 की जगह में लग जाएगा 2 किलोवाॅट का सोलर पाॅवर प्लांट
- 1 से 3 किलोवाॅट तक प्रति किलोवाॅट मिलेगी 18 हजार की सब्सिडी
- सामान्य घर में 100 से 150 यूनिट बिजली की खपत होती है
- 18 हजार के हिसाब से कुल 36 हजार रुपए की सब्सिडी आपको अपने बैंक खाता में वापस मिल जाएगी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जो लोग अभी बिजली की खपत कर रहे हैं वही आने वाले समय में न केवल बिजली की पैदावार करेंगे बल्कि इसके जरिए कमाई भी कर सकेंगे।
चौंकाने वाली बात तो यह है कि 10 बाय 10 के कमरे जितनी जगह यानी 100 वर्गफीट में ही 2 किलोवाॅट का सोलर प्लांट लग जाएगा और उसके जरिए जरूरत की बिजली पैदा की जा सकेगी।
इन दिनों बिजली महकमा लोगों की शंकाओं का समाधान करने में व्यस्त है, क्योंकि योजना की घोषणा होने के बाद से ही भारी संख्या में लोग इसकी जानकारी के लिए कार्यालयों में पहुँच रहे हैं।
बिजली अधिकारियों की मानें तो 2 किलोवाॅट के सोलर प्लांट से ही लगभग 240 यूनिट बिजली पैदा की जा सकती है जबकि एक सामान्य घर में 100 से 150 यूनिट बिजली की खपत होती है।
काेई उपभोक्ता यदि दो किलोवाॅट का सोलर प्लांट लगाता है तो हर महीने लगभग 240 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा और दो किलोवाॅट सोलर प्लांट लगाने की लागत लगभग रुपए 1 लाख 30 हजार रुपए आएगी, जिस पर प्रति किलोवॉट 18 हजार के हिसाब से कुल 36 हजार रुपए की सब्सिडी आपको अपने बैंक खाता में वापस मिल जाएगी।
बिजली कंपनी ने सोलर प्लांट लगवाने के लिए वेंडर्स अधिकृत किए हैं, जिनके माध्यम से सोलर प्लांट लगवाया जा सकता है।
उपभोक्ताओं को कंपनी द्वारा अधिकृत वेंडर्स के माध्यम से सोलर प्लांट लगवाने पर ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा।