जबलपुर: 11 हजार 670 ने 450 रूपए में रसोई गैस लेने कराया पंजीयन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की रसोई गैस कनेक्शनधारी 467 उपभोक्ता शामिल हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-25 09:35 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी बहनों एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की रसोई गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को 450 रुपये में घरेलू रसोई गैस रिफिल उपलब्ध कराने राज्य शासन द्वारा प्रारम्भ की गई योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये सभी पात्र महिलाओं से शीघ्र अपना पंजीयन कराने का आग्रह किया गया है। जिले में इस योजना का लाभ लेने अभी तक 11 हजार 670 आवेदन पंजीकृत हुये हैं। इनमें लाड़ली बहना योजना की 11 हजार 203 लाभार्थी बहनें, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की रसोई गैस कनेक्शनधारी 467 उपभोक्ता शामिल हैं।

कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा के अनुसार 450 रुपये में रसोई गैस रिफिल प्रदाय करने की योजना का ऐसी लाड़ली बहनें लाभ प्राप्त कर सकती हैं, जिनके पास स्वयं के नाम से पूर्व से घरेलू रसोई गैस कनेक्शन हैं। यह रसोई गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत भी हो सकता है। योजना का लाभ प्राप्त करने ऐसी लाभार्थी बहनों एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना के तहत बने पंजीयन केन्द्रों पर गैस कनेक्शन उपभोक्ता नंबर, एलपीजी कनेक्शन आईडी एवं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन आईडी ले जाकर नगरीय क्षेत्र में अपने वार्ड अथवा ग्राम पंचायत में स्थापित पंजीयन केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन कराना होगा।

Tags:    

Similar News