जबलपुर: 60 फीट के गढ़ा बाजार मार्ग पर निकलने की जगह 10-15 फीट
- रविवार के दिन इस पूरे इलाके में गुजरना भी मुश्किल
- क्षेत्र के लोगों का कहना- सिर्फ कागजों में 60 फीट चौड़ा है मार्ग
- बढ़ती आबादी के हिसाब से यह सड़क चौड़ी होनी जरूरी है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गढ़ा क्षेत्र में आनंद कुंज गढ़ा बाजार और उससे आगे पंडा मढ़िया त्रिपुरी तिराहा तक सड़क रिकाॅर्ड में 60 फीट है। कुछ जगह यह चौड़ी है जिसमें इसको इतना चौड़ा बनाये जाने में परेशानी नहीं लेकिन कुछ हिस्से में यह इस स्थिति में आ चुकी है कि इसमें मुश्किल से 10 से 15 फीट जगह बड़ी मशक्कत के बाद निकलने के लिए मिल पाती है।
इस मार्ग में विशेष तौर पर रविवार के दिन आम आदमी का निकलना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। 3 से 4 लाख की आबादी को प्रभावित करने वाले इस मार्ग को चौड़ा करने की माँग लंबे समय से की जा रही है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हर बार इस सड़क को अपग्रेड करने का प्लान तो बनता है लेकिन इसको कुछ दिनों बाद ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। अब लोगों का कहना है कि नगर निगम को इस सड़क को चौड़ा करने का प्लान बनाना चाहिए। यदि मकानों या दुकानों का अधिग्रहण भी करना पड़े तो किया जाए लेकिन बढ़ती आबादी के हिसाब से यह सड़क चौड़ी होनी जरूरी है।
जिस तरह से मदन महल-गंगासागर मार्ग को फिलहाल चौड़ा किया जा रहा है, ठीक उसी तरह यह मार्ग व्यवस्थित चौड़ा बनाया जाना बेहद आवश्यक है। सड़क को गंगा सागर, बीटी तिराहा, आनंद कुंज, पण्डा की मढ़िया से त्रिपुरी चौक तक चौड़ा किए जाने पर बहुत बड़ी आबादी को बेहतर रास्ता मिल सकता है।
अतिक्रमण के कारण अभी हालात कुछ ऐसे हैं
गढ़ा कछपुरा, आनंद कुंज से आगे बढ़ते ही दुकानों के सामने अतिक्रमण शुरू हो जाते हैं। देवताल की ओर जाने वाले सड़क के हिस्से तक कब्जे ही कब्जे हैं। गढ़ा बाजार वाले हिस्से में सब्जी दुकानों के साथ स्थाई दुकानों के यहाँ पर कब्जे हैं जिससे किसी भी वक्त में निकलना बेहद मुश्किल होता है।
पंडा की मढ़िया के पहले तक तो हालात ऐसे तक बनते हैं कि कई बारी एक मोटर साइकिल आराम से निकल जाए यह भी कठिन हो जाता है। हर तरफ कब्जे होने के बाद इस पूरे इलाके में जनता यह माँग कर रही है कि अतिक्रमण हटाये जाने के साथ ही इस सड़क को चौड़ा किया जाए, ताकि जनता को पूरी राहत मिल सके।