छापा मारकर 10 बाल मजदूरों को करवाया मुक्त
अधिकांश बच्चे अन्य राज्य के
डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। जिला बाल सुरक्षा कक्ष, पुलिस विभाग व स्पर्श संस्था के संयुक्त तत्वावधान में देसाईगंज मुख्यालय के विभिन्न दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 10 बाल कामगारों को मुक्त कराया। इनमें से अधिकांश बालक अन्य राज्यों के पाए गए। इस समय संबंधित दुकान मालिकों को नोटिस देते हुए बाल कामगारों को काम पर नहीं रखने की सख्त हिदायत दी गई। इस मामले में देसाईगंज पुलिस थाने में सभी बालकों के साथ दुकान मालिकों के नाम दर्ज किए गए हंै। इसके पूर्व विश्व बाल मजदूरी दिवस के मौके पर 12 जून को जिला मुख्यालय के विभिन्न दुकानों में छापामार कार्रवाई कर कुल 21 बाल कामगारों की मुक्तता की गयी थी। बता दें कि, प्रशासन की ओर से जून माह की कालावधि में बाल मजदूरी विराेधी कृति माह मनाया जा रहा है। इस कालावधि में जिलेभर में बाल मजदूरी के खिलाफ जनजागरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार काे देसाईगंज मुख्यालय में यह कार्रवाई जिला बाल सुरक्षा अधिकारी अविनाश गुरनुले, स्पर्श संस्था के प्रकल्प प्रबंधक इतिहास मेश्राम, क्षेत्र समन्वयक लकुेश सोमनकर, जिला बाल सुरक्षा कक्ष के कविश्वर लेनगुरे, जयंत जथाडे, रवींद्र बंडावार, चाइल्ड लाइन के देवेंद्र मेश्राम, देसाईगंज पुलिस थाने के पुलिस सिपाही विलास बालमवार, सतीश ठाकरे आदि ने की।