पत्नी को भड़काने के संदेह में चचेरी बहन की हत्या करनेवाला गिरफ्तार

वारदात के 19 दिन बाद लगा सिरोंचा पुलिस के हाथ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-03 07:16 GMT

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)।  तहसील के रंगय्यापल्ली गांव में घर में घुसकर ओलिता रामय्या सोयम (19) नामक युवती की तीक्ष्ण हथियार से वार कर निर्ममता से हत्या करने वाले आरोपी को सिरोंचा पुलिस ने आखिरकार 19 दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम स्वामी मलय्या आत्राम (35)है और वह मृत युवती का चचेरा भाई है। पत्नी को भड़काने का संदेह व्यक्त कर उसने इस घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी को आगामी 2 दिन तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश सिरोंचा न्यायालय ने दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी स्वामी आत्राम को शराब की लत होकर उसकी पत्नी मजदूरी करती है। ओलिता और स्वामी का घर सटा होकर दोनों एक-दूसरे के परिजन होने से घर के सदस्यों का आना-जाना नियमित रूप से शुरू था। इस बीच पत्नी को भड़काने का शक स्वामी को कई दिनों से था। इस कारण स्वामी ने कई बार आेलिता को समझाने का प्रयास किया। इस बीच 12 जुलाई को स्वामी के घर में धार्मिक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम के लिए ओलिता दो दिनों तक स्वामी के घर में थी। 14 जुलाई को ओलिता अपने घर चले जाने के बाद स्वामी ने पत्नी के साथ जमकर विवाद किया और देर रात को सीधे ओलिता के घर पहुंचा। इस समय ओलिता की माता और उसका भाई घर में सो रहे थे। ओलिता भीतर के कमरे में गहरी नींद में थी। इसी बीच स्वामी ने तीक्ष्ण हथियार से वार कर ओलिता की निर्ममता से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार था। इस मामले में सिरोंचा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में सिरोंचा के थानेदार विश्वास जाधव ने स्वयं इस मामले की जांच करते हुए करीब 19 दिन बाद मंगलवार की रात आरोपी स्वामी आत्राम को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी स्वामी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया। बुधवार को सिरोंचा के न्यायालय में पेश करने पर उसे आगामी 2 दिन तक पुलिस की हिरासत में रखने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं।

Tags:    

Similar News