गड़चिरोली की प्रगति में राजस्व विभाग की बड़ी भूमिका : जिलाधिकारी
राजस्व दिवस मनाया गया
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिले के ग्रामीण स्तर के राजस्व कर्मचारी से लेकर वरिष्ठ अधिकारी भी जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक का पंजीयन रखने के लिए राजस्व विभाग एक प्रमुख विभाग है। गड़चिरोली जैसे अतिदुर्गम, नक्सलग्रस्त और पिछड़े जिले को प्रगति के राहों में लाने के लिए राजस्व विभाग की बड़ी भूमिका है। यह विचार जिलाधिकारी संजय मीना ने व्यक्त किए। जिलाधिकारी कार्यालय में राजस्व दिवस मनाया गया। इस समय कार्यक्रम की अध्यक्षता के रुप में वें बोल रहे थे। प्रमुख अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, जिप के उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी कनसे, उपजिलाधिकारी प्रसेनजीत प्रधान, तहसीलदार मोहन टिकले, सुनील सौदाने, नियाेजन अधिकारी खडतकर, तहसीलदार संजय रामटेके आदि उपस्थित थे। समूचे महाराष्ट्र राज्य में राजस्व सप्ताह का शुभारंभ किया गया। 7 अगस्त को राजस्व सप्ताह का समापन किया जाएगा। कार्यक्रम में राजस्व विभाग में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले नायब तहसीलदार डी.एस.ठाकरे, सेवानिवृत्त तहसीलदार संजय रामटेके, मंडल अधिकारी आर.एस.गोरेवार, अव्वल कारकून ममता शेंडे, स्विय सहायक प्रवीण गुज्जनवार, नायब तहसीलदार अमोल गव्हारे, सी.एच.चिमलवार आदि को गौरवान्वित किया गया। इस समय जिलाधिकारी संजय मीना के हाथों नागरिकों को राशन कार्ड, राष्ट्रीयत्व एवं अधिवास प्रमाणपत्र, संजय गांधी योजना व श्रावणबाल योजना के लाभार्थियों को मासिक अनुदान प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डी.एम.दहीकर ने किया। आभार अमोल गव्हारे ने माना।