जंगली हाथियों ने वाशी क्षेत्र में फिर मचाया उत्पात
किसानों की फसलों के नुकसान का सिलसिला जारी
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। कुरखेड़ा तहसील के वनक्षेत्र में दाखिल हुए जंगली हाथियों का उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 10 दिनों से वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले विभिन्न गांव परिसर में किसानों ने उत्पात की अनेक घटनाओं काे अंजाम दिया है। हाथियों के झुंड ने वाशी गांव से सटे खेतों की धान फसल को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। इस बीच बुधवार की सुबह हाथियों ने अपना ठिया बदलते हुए शिवणी गांव परिसर के कक्ष क्रमांक 305 में अपना मोर्चा बढ़ाने की जानकारी वनविभाग ने दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले दस दिनों से हाथियों का झुंड परिसर में है। लगातार नुकसान की घटनाएं उजागर होने के बाद भी अब तक हाथियों को खदेड़ने के लिए पश्चिम बंगाल की हुल्ला टीम को यहां बुलाया नहीं गया है जिससे स्थानीय नागरिकों में नाराजी व्यक्त की जा रही है। गौरतलब है कि, गत वर्ष हुल्ला टीम के सदस्यों ने जंगली हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया था, जिससे किसानों को नुकसान से बचाया गया था। मंगलवार की रात हाथियों के झुंड ने वाशी गांव से सटे खेत परिसर में प्रवेश किया। 4 से 5 किसानों के खेतों में पहुंचकर हाथियों ने धान की फसल को तहस-नहस कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार की सुबह वनविभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का पंचनामा किया। इस बीच लगातार हो रहे नुकसान को देखते हुए जंगली हाथियों को क्षेत्र से खदेड़ने की मांग किसानों ने की है।