वन विभाग ने तेंदुए के शावक को पिंजरे में किया कैद
लोगों के घर में घुसकर खा गया था मुर्गियां
संवाददाता| आरमोरी (गड़चिरोली) । तहसील के देलनवाड़ी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले बांधगांव टोली परिसर के गांवों में पिछले अनेक दिनों से आतंक मचाने वाले तेंदुए के एक शावक को पिंजरे में कैद करने में वनविभाग की टीम को सफलता मिली। वनविभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में पिंजरे में कैद तेंदुए के नर प्रजाति के शावक की वैद्यकीय जांच कर उसे बांधगांव के कक्ष क्रमांक 271 में छोड़ दिया गया। उसकी उम्र करीब 25 माह है। यहां बता दें कि गुरुवार, 8 जून की सुबह 6 बजे के दौरान तेंदुए के शावक ने बांधगांव टोली निवासी पांडुरंग नैताम के घर में घुसकर 10 मुर्गियों को अपना शिकार बनाया था। जिसके बाद इसी गांव के किसान कांजीराम औरासे के गौशाला में घुस गया था। बांधगांव निवासी तुकड़ोजी लेंढे ने इस घटना की जानकारी वनविभाग के अधिकारियों को दी। पश्चात देसाईगंज वनविभाग के उपवनसंरक्षक धर्मवीर सालविट्ठल के मार्गदर्शन में देलनवाड़ी के वन परिक्षेत्र अधिकारी अविनाश मेश्राम और वन्यजीव बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंचे। कई घंटों की मशक्कत के बाद जाल बिछाकर तेंदुए के शावक को पिंजरे में कैद किया। तेंदुए का शावक गांव में घुसने के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था, मात्र वनविभाग की टीम ने शावक को पिंजरे में कैद करने से लोगों ने राहत की सांस ली। इस कार्य में गांव के सरपंच किशोर राणे, पुलिस पटेल ऋषि राणे, जयवंत कापकर, देलनवाड़ी वन परिक्षेत्र के क्षेत्र सहायक एस. वी. नारनवरे, वनरक्षक ए. के. गांगरेड्डीवार, के. टी. कुलमेथे ने सहयोग किया।