बिजली कनेक्शन के लिए किसानों ने शुरू किया ठिया आंदोलन

डिमांड भरने के बाद भी तीन वर्ष से नहीं मिला कनेक्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-07 10:08 GMT

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। तहसील के जेप्रा व परिसर के किसानों ने अपने खेतों में कृषि पंप लगाने के लिए बिजली वितरण कंपनी से बिजली आपूर्ति की मांग की। इसके लिए दर्जनों किसानों ने बिजली विभाग में डिमांड की राशि भी अदा की लेकिन तीन वर्ष बाद भी किसानों को बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाए हैं। इस कारण संतप्त किसानों ने अखिल भारतीय सरपंच परिषद की अगुवाई में यहां के बिजली वितरण कार्यालय के समक्ष ठिया आंदोलन शुरू किया है। बिजली कनेक्शन न मिलने पर 11 जुलाई को कार्यालय के समक्ष घंटानाद आंदोलन करने की चेतावनी भी आंदोलनकारी किसानों ने दी है।

गड़चिरोली के जिलाधिकारी संजय मीना के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भिजवाए गये ज्ञापन में किसानों ने बताया कि, जिले में किसी तरह की सिंचाई सुविधा उपलब्ध नहीं होने से हर वर्ष पानी की कमी से किसानों की फसलें तबाह हो रहीं हंै। पिछले पांच वर्ष से फसलों का लगातार नुकसान होने से किसान संकट में फंस गया है। नुकसान से उबरने और खेतों में सिंचाई की सुविधा करने जेप्रा और परिसर के दर्जनों किसानों ने नियमानुसार बिजली विभाग से आवेदन कर बिजली कनेक्शन हेतु डिमांड की राशि अदा की। मात्र तीन वर्षों की कालावधि पूर्ण होने के बाद भी किसी किसान को बिजली कनेक्शन बांटे नहीं गये। इस संदर्भ में अधिकारियों से पूछने पर किसानों से असभ्यता से बर्ताव करने का आरोप भी आंदोलनकारी किसानों ने लगाया है। बिजली कनेक्शन तत्काल देने की मांग को लेकर गुरुवार से किसानों ने बिजली कार्यालय के समक्ष ठिया आंदोलन शुरू किया है। बिजली कनेक्शन मिलने तक आंदोलन समाप्त नहीं करने का निर्धार किसानों ने लिया है। आंदोलन में अखिल भारतीय सरंपच परिषद के जिलाध्यक्ष योगाजी कुडवे समेत पांडूरंग देशमुख, राजू गडपायले, प्रभाकर लेनगुरे, मारोती मोहुर्ले, नामदेव चलाख, प्रकाश गावतुरे, ज्ञानदेव गावतुरे, आशीष नक्षिणे, नीलकंठ संदोकर, आकाश मट्‌टामी, मुरलीधर धकाते, पंूडलिक चुधरी, ज्ञानेश्वर वाढणकर, सुरेश भांडेकर आदि किसानों ने हिस्सा लिया है।

Tags:    

Similar News