धानोरा के सिंदेसुर में दाखिल हुआ जंगली हाथी

झुंड के आने से किसान होने लगते हैं परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-21 10:35 GMT

संवाददाता| धानोरा. (गड़चिरोली). ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने पिछले कुछ दिनों से अपना डेरा गांेदिया जिले के वनों में डाल रखा है। इस झुंड के एक हाथी ने हाल ही में कुरखेड़ा तहसील के दादापुर परिसर में प्रवेश कर बड़े पैमाने पर उत्पात मचाया था। इसी हाथी ने अब धानोरा तहसील के फुलकोड़ो- सिंदेसूर जंगल परिसर में प्रवेश करने की जानकारी मिली है। जंगली हाथी द्वारा दराची में पेड़ों को नुकसान पहुंचाने की जानकारी वनविभाग ने दी है। सोमवार की रात कुरखेड़ा तहसील के पुराडा वनपरिक्षेत्र के दादापुर गांव में जंगली हाथी ने उत्पात मचाकर युवराज कोचे नामक व्यक्ति के घर की तोड़फोड़ करने के साथ ही धान का नुकसान किया था। वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को जंगल की ओर भगाया गया था। इसके बाद हाथी कुरखेड़ा तहसील के चरविदंड मार्ग से होते हुए धानोरा तहसील के सिंदेसूर जंगल में पहुंचने की जानकारी है। मुरुमगांव वनपरिक्षेत्र के पश्चिम व पूर्व विभाग के पथक सतर्कता बरतकर हाथी के हलचलों पर नजर रखे हुए हंै। 

Tags:    

Similar News