तीन दोपहिया समेत लाखों की शराब के साथ तीन गिरफ्तार

गड़चिरोली शहर पुलिस थाने के डीबी दल ने की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-31 09:06 GMT

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। पिछले कुछ माह से गड़चिरोली शहर समेत तहसील में शराब बिक्री का व्यवसाय काफी हद तक कम हो गया था। ऐसे में कुछ शराब विक्रेताओं द्वारा चोरी-छिपे शराब बिक्री की जा रही है। इसी बीच चंद्रपुर जिले से गड़चिरोली शहर में दोपहिया की सहायता से देशी-विदेशी शराब की तस्करी होने की जानकारी मिलते ही गड़चिरोली शहर पुलिस थाने के डीबी दल नेजाल बिछाकर 3 दोपहिया वाहन समेत लाखों रुपए की शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में डीबी दस्ते ने 3 शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान 1 लाख 67 हजार रुपए की 3 दोपहिया वाहन और 55 हजार रुपए की देशी-विदेशी शराब, कुल 2 लाख 22 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। वहीं इस मामले में धानोरा तहसील के कुथेगांव निवासी मंगरू नानू नरोटे (51), फुलबोडी निवासी अजय देवराव हिचामी (24) और गड़चिरोली तहसील के कनेरी गांव निवासी रावजी मलुराम नैताम (45) काे हिरासत में लिया गया है। कार्रवाई थानेदार अरविंदकुमार कतलाम के मार्गदर्शन में डीबी दल के धनंजय चौधरी, स्वप्निल कुडावले, पुरुषोत्तम हलामी, अतुल भैसारे, वृशाली चव्हाण ने की।

निरंतर जारी रहेगी कार्रवाई
शहर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत गांवों में और शहर के विभिन्न वार्ड में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू है। यह कार्रवाईयां निरंतर रूप से जारी रहेगी। -अरविंदकुमार कतलाम, थानेदार गड़चिरोली

Tags:    

Similar News