कैबिनेट मंत्री आत्राम को नक्सली धमकी

अलर्ट हुई गड़चिरोली पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-21 11:00 GMT

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। सुरजागढ़ लौह पहाड़ी के साथ अन्य खदानों के विरोध में  (माओवादी) के प्रवक्ता श्रीनिवास द्वारा राज्य के खाद्य व औषधि प्रशासन मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम को पत्र द्वारा दी गयी धमकी के बाद गड़चिरोली जिला पुलिस अलर्ट हो गयी है। मंत्री आत्राम को नक्सलियों द्वारा एक वर्ष में  तीसरी बार इस तरह की धमकी दी गयी है। जिसके कारण पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल बसु के आदेश पर जिले के सीमावर्ती इलाकों में रेड अलर्ट की घोषणा भी कर दी गयी है।

बता दें कि, अहेरी के विधायक धर्मरावबाबा आत्राम ने राकांपा नेता अजित पवार का साथ देते हुए राज्य सरकार में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का मंत्री पद प्राप्त किया है। इस बीच नक्सलियों के प्रवक्ता श्रीनिवास ने एक पत्र जारी करते हुए सुरजागढ़ लौह परियोजना के विरोध को और अधिक तीव्र करने का आह्वान किया है। साथ ही मंत्री आत्राम अौर सरकार को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, ऐसी चेतावनी भी पत्र के माध्यम से दी गयी है। इस तरह का धमकी भरा पत्र जारी होते ही गड़चिरोली जिला पुलिस अलर्ट हो गयी है। जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक्सल खोज अभियान को और अधिक तीव्र कर दिया गया है। हर संदिग्ध व्यक्ति की युध्दस्तर पर जांच शुरू होने की जानकारी मिली है।

उपमुख्यमंत्री फडणवीस और मंत्री आत्राम अहेरी में : गौरतलब हैं कि, नक्सलियों के कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के प्रवक्ता श्रीनिवास ने एक दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम के नाम से पत्र जारी करते हुए सुरजागढ़ परियोजना का साथ देने पर इसकी कीमत चुकाने की धमकी दी थी। इस पार्श्वभूमि में इस पत्र की पुलिस विभाग द्वारा जांच आरंभ कर दी गयी है।   इसी दौरान शनिवार, 22 जुलाई को राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और स्वयं मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम अहेरी क्षेत्र के दौरे के लिए पहुंचने की जानकारी मिली है। हालांकि जिला प्रशासन ने मंत्रियों के इस दौरे की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों मंत्री शनिवार को अहेरी उपविभाग में पहुंचकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेंगे।

गहनता से चल रही जांच : जैसे ही मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम को नक्सली धमकी का पत्र जारी किये जाने की जानकारी मिली, उसी समय से इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गयी है। राज्य सरकार ने कैबिनेट मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम को पहले ही जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करायी है। बावजूद इसके जिले में अलर्ट की घोषणा करते हुए नक्सलियों के धमकी भरे पत्र की जांच आरंभ कर दी गयी है। - नीलोत्पल बसु, पुलिस अधीक्षक गड़चिरोली

Tags:    

Similar News