तुम्हारे एक वोट से विधायक बना क्या !
विधायक डा. होली का कथित ऑडिओ क्लिप चर्चा में
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। पटवारी और वनरक्षक भर्ती में ओबीसी समाज के युवकों पर हो रहे अन्याय के चलते इस भर्ती प्रक्रिया को स्थगिति देने की मांग विधायक डा. देवराव होली ने विधानसभा में की। उनकी इस मांग पर जिले के एक आदिवासी युवक ने विधायक डा. होली को मोबाइल से संपर्क कर उनकी इस मांग को गलत करार देते हुए ऐसा होने पर यह आदिवासी युवाओं पर अन्याय होने की बात कही। युवक की इस बात पर विधायक डा. होली ने जवाब देते हुए एक वोट से क्या विधायक बना हूं? ऐसा जवाब देने का ऑडिओ क्लिप गड़चिरोली में वायरल होते ही यह क्लिप चर्चा का विषय बना हुआ है।
यहां बता दें कि, राज्य सरकार ने हाल ही में गड़चिरोली जिले में पटवारी और वनरक्षक भर्ती का आयोजन किया है। दोनों पदों की भर्ती पेसा क्षेत्र के लिए होने से इस भर्ती में ओबीसी की कोई सीटें आरक्षित नहीं की गयी हैं। लगातार की जा रही मांग के बाद मंगलवार को क्षेत्र के विधायक डा. देवराव होली ने भी ओबीसी पर हो रहे अन्याय दूर करने के लिए दोनों भर्ती प्रक्रिया स्थगित करने की मांग विधानसभा में की। इस अाशय के समाचार सोशल मीडिया पर भी प्रसारित हुए। इस बीच बुधवार को गड़चिरोली विधानसभा के एक आदिवासी युवक ने विधायक डा. होली को मोबाइल पर संपर्क करते हुए विधानसभा में उनके द्वारा की गयी मांग को गलत बताया। साथ ही पेसा क्षेत्र के लिए आयोजित की गयी पटवारी व वनरक्षक भर्ती स्थगित होने पर आदिवासी युवाओं पर अन्याय होने की बात भी कही। मात्र इस संभाषण के बीच विधायक डा. होली ने क्या तेरे एक ही वोट से मैं विधायक बना हूं? ऐसा जवाब देने और यह ऑडिओ क्लिप सभी सोशल मीडिया में वायरल होने से आदिवासी युवक और विधायक का यह संभाषण बुधवार को दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। इस संदर्भ में विधायक डा. देवराव होली से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि, पटवारी और वनरक्षक भर्ती पेसा क्षेत्र के लिए रखी गयी है। मैं आदिवासी विरोधी नहीं हूं, लेकिन किसी भी समाज पर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना मेरा अधिकार है। ओबीसी पर हो रहे अन्याय के चलते विधानसभा में भर्ती प्रक्रिया को स्थगिति देने की मांग रखी गयी है।