आप ने किया शिक्षाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

निजी स्कूलों का आरटीई का अनुदान अब तक प्रलंबित

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-28 09:10 GMT

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। राज्य सरकार ने गरीब तबके के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा अधिकार कानून लागू कर इन बच्चों को भी निजी स्कूलों में पढ़ाने का निर्णय लिया है। फैसले के अनुसार आरटीई के तहत दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से राज्य सरकार द्वारा स्कूलों को अनुदान देय किया गया है। लेकिन पिछले चार वर्षों से निजी स्कूलों का आरटीई का अनुदान अब तक प्रलंबित होने से स्कूलें अडचण में आ गयी है। उधर निधि नहीं मिलने से अधिकांश स्कूलों द्वारा इस कानून के तहत विद्यार्थियों को प्रवेश राज्य सरकार ने गरीब तबके के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा अधिकार कानून लागू कर इन बच्चों को भी निजी स्कूलों में पढ़ाने का निर्णय लिया है। इसी कारण विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान रोंकने के लिए स्कूलों की बकाया राशि तत्काल देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने यहां के जिला परिषद शिक्षाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस समय प्राथमिक विभाग के शिक्षाधिकारी विवेक नाकाडे को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण सावसाकडे के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन आप कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



Tags:    

Similar News