मांगों को लेकर सैकड़ों आंगनवाड़ी सेविकाओं ने दिया धरना
- जिला परिषद कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
- मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । महाराष्ट्र राज्य आंगनवाड़ी-बालवाड़ी कर्मचारी यूनियन (आयटक) के नेतृत्व में सैकड़ों आंगनवाड़ी सेविकाओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर गड़चिरोली जिला परिषद कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन किया। इसके पश्चात आंगनवाड़ी सेविकाओं के प्रतिनिधिमंडल ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार आशीर्वाद को ज्ञापन सौंपकर लंबित मांगों की शीघ्र पूर्तता करने की मांग की।अन्यथा जिलेभर में तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। यह धरना आंदोलन आयटक के राज्य सचिव देवराव चवडे के नेतृत्व में किया गया। विभिन्न मांगों में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कर्मचारियों को दिया जानेवाला मानधन प्रति माह 5 तारीख के भीतर अदा करने, 3 अप्रैल को जारी सरकारी निर्णयानुसार आंगनवाड़ी कर्मचारियों के मानधन में 20 फीसदी वृध्दि करने, आंगनवाड़ी कर्मचारियों को तत्काल पेन्शन योजना शुरू करने, 30 अप्रैल के बाद सेवानिवृत्त हुई अनेक आंगनवाड़ी कर्मचारियों को अब तक सेवानिवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाया, ऐसे कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति का लाभ देने, सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं को नया मोबाइल उपलब्ध कराने, प्रकल्प कार्यालय द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों में बेबी किट्स उपलब्ध कराने, वर्ष 2001 व 2002 के सरकारी निर्णयानुसार आंगनवाड़ी सेविकाओं में से पर्यवेक्षिका पद की भर्ती करने सहित अन्य मांगे शामिल है।