पुलिस दम्पति ने 75 विद्यार्थियों की शिक्षा का उठाया बीड़ा
शैक्षणिक सामग्री का किया वितरण
डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। गड़चिरोली जिला पूरी तरह आदिवासी बहुल और विकास से वंचित है। ग्रामीण क्षेत्र में आज भी रोजगार का अभाव होने से आदिवासी बच्चों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती है। इस तरह के विद्यार्थियों की संख्या जिले में काफी अधिक मात्रा में हैं। ऐसे विद्यार्थियों को पूरे सालभर तक शैक्षणिक सामग्री मुहैया कराने का निर्णय एक पुलिस दम्पति ने लिया है। सिरोंचा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय में बतौर पुलिस सिपाही पद पर कार्यरत नईम शेख और उनकी पत्नी महिला पुलिस सिपाही रूक्सार शेख ने तहसील के वेनलाया गांव स्थित जिप प्राथमिक शाला के 75 विद्यार्थियों को पूरे सालभर तक विभिन्न सामग्री प्रदान करने उन्हें गोद लिया है। इस उपक्रम का शुभारंभ उन्होंने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर किया गया। इस दम्पति ने वेनलाया गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की सहमति के बाद विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया। उनका यह उपक्रम वर्तमान में सभी स्तरों से सराहा जा रहा है।
बता दें कि, अब तक किसी सामाजिक संस्था अथवा सरकारी कार्यालयों के माध्यम से विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की सामग्री का वितरण किया जाता था। लेकिन जिले में पहली बार ही किसी पुलिस दम्पति ने एक साथ 75 विद्यार्थियों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर पूरे सालभर तक शैक्षणिक सामग्री वितरण करने का फैसला लिया है। इस संदर्भ में पुलिस सिपाही नईम शेख ने दैनिक भास्कर को बताया कि, उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय में कार्यरत होने से उन्होंने क्षेत्र के अनेक गांवों को भेंट दी है। इस भेंट के दौरान उन्होंने हाल ही में सिरोंचा तहसील मुख्यालय से 25 किमी दूर वेनलाया गांव को भेंट दी। इस समय गांव की जिला परिषद शाला में विभिन्न प्रकार की बुनियादी सुविधाओं का अभाव दिखायी दिया। स्कूल में 75 विद्यार्थी शिक्षारत होने के बाद भी शाला में खेल समेत शिक्षा की अनेक सामग्री नदारद पायी गयी। यह बात नईम शेख ने अपनी पत्नी रूक्सार को बताते हुए इन विद्यार्थियों के लिए कुछ करने का निर्णय लिया। पत्नी रूक्सार ने भी उनके इस फैसले पर हामी भरते हुए पूरे सालभर तक इन विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित करने का निर्णय लिया। स्वाधीनता दिवस के मौके पर पुलिस दम्पति ने वेनलाया में पहुंचकर विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया। शेख दम्पति द्वारा आरंभ किये गये इस उपक्रम की सभी स्तरों से सराहना की जा रही है।