पलसगांव-पाथरगोटा क्षेत्र में फिर फसलों काे नुकसान पहुंचा रहे हाथी

थमने का नाम नहीं ले रहा जंगली हाथियाें का उपद्रव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-30 13:04 GMT

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। पिछले 25 दिनों से जंगली हाथियों के झुंड ने कुरखेड़ा समेत आरमोरी तहसील के खेतों में उधम मचाए रखा है। सोमवार की रात हाथियों ने आरमोरी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले पलसगांव-पाथरगोटा गांव से सटे खेतों में पहुंचकर धान की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया। वर्तमान में जंगली हाथियों के झुंड का लोकेशन देसाईगंज वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले हलबी-डोंगरगांव वनक्षेत्र में होने की जानकारी वनविभाग ने दी है। लगातार हो रहे नुकसान के कारण किसानों को अब वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि, 2 वर्ष पूर्व आेड़िसा राज्य से जंगली हाथियों का झुंड गड़चिरोली जिले में दाखिल हुआ था।

लंबे अरसे से हाथियों का यह झुंड जिले में होने से अब तक अनेक लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच हाथियों के झुंड ने गोंदिया जिले में प्रवेश किया था। कई महीनों तक गोंदिया के जंगल में रहने के बाद एक बार फिर यह झुंड जिले के कुरखेड़ा तहसील में दाखिल हुआ है। वर्तमान में हाथियों का झुंड विचरण करते हुए आरमोरी तहसील में दाखिल हुआ है। सोमवार की रात हाथियों ने पलसगांव-पाथरगोटा से सटे खेतों में पहुंचकर धान की फसल को तहस-नहस कर दिया जिससे किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा। मंगलवार को वनविभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का पंचनामा किया। इस बीच जंगली हाथियों का तत्काल बंदोबस्त करने की मांग किसानों व आम नागरिकों ने की है।

Tags:    

Similar News