डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। विकास महामंडल द्वारा मक्का खरीदी पुन: शुरू होने से किसानों ने चैन की सांस ली है। बता दें कि लगातार 15 दिनों तक हुई बेमौसम बारिश के कारण पहले ही किसानों को नुकसान का मंजर देखना पड़ा। ऐसी स्थिति में सरकारी आदेश होने के बाद भी अादिवासी विकास महामंडल द्वारा मक्का खरीदी के साथ पंजीयन की प्रक्रिया शुरू नहीं करने से किसान चिंतित थे। दैनिक भास्कर ने किसानों की इस स्थिति को उजागर करते हुए सरकार का ध्यानाकर्षण किया। जिससे कुरखेड़ा के उपप्रादेशिक कार्यालय के तहत मक्का खरीदी के लिए किसानों के सात-बारा प्रमाणपत्र की पंजीयन प्रक्रिया आरंभ की गयी। पहले दिन इस कार्यालय में बड़ी संख्या में किसानों ने पहुंचकर अपने दस्तावेजों को आॅनलाइन किया। , लेकिन आगामी 20 मई तक ही पंजीयन की प्रक्रिया शुरू रहने से किसान बड़ी संख्या में खरीदी केंद्रों में पहुंचने लगे हंै।