हाथी प्रभावितों को प्रति एकड़ 25 हजार रुपए वित्तीय सहायता मिले

फसलों को तहस-नहस कर रहा हाथियों का झुंड

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-29 11:21 GMT

डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली) । पिछले अनेक दिनों से जंगली हाथियों का झुंड कुरखेड़ा और आरमोरी तहसील में होकर हाथियों ने अब तक सैकड़ों किसानों के खेत में पहुंचकर धान की फसल को तहस-नहस कर दिया है। नुकसानग्रस्त किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रुपए वित्तीय मदद देने की मांग को लेकर सोमवार को सरपंच संगठन के पदाधिकारियों व नुकसानग्रस्त किसानों ने गड़चिरोली पहुंचकर वनविभाग के मुख्य वनसंरक्षक कार्यालय पर दस्तक दी।

वित्तीय मदद मंजूर न करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी इस समय दी गयी। आरमोरी तहसील सरपंच संगठन के अध्यक्ष संदीप ठाकुर के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में नुकसानग्रस्त किसानों ने बताया कि, पिछले अनेक दिनों से जंगली हाथियों ने परिसर में अपना डेरा जमाया है। दिनभर जंगल में आराम फरमाने वाले जंगली हाथी रात होते ही खेतों में पहुंचकर उपद्रव मचाना शुरू करते है। हाथियों के इस उत्पात के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो रहीं हैं। वनविभाग द्वारा नुकसानग्रस्त खेतों का पंचनामा किया जा रहा है। लेकिन किसानों को वित्तीय मदद कम दी जा रही है।

नुकसान अधिक होने के बाद भी कम राशि देने से किसानों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण नुकसानग्रस्त किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रुपए वित्तीय मदद देने के साथ क्षेत्र के पलसगांव, जोगीसाखरा, पाथरगोटा, अतरंजी, आष्टा, कासवी, रामपुर परिसर में विचरण कर रहे नरभक्षी बाघ का तत्काल बंदोबस्त करने की मांग इस समय की गयी। इस समय सरपंच विलास बावने, सरपंच जयश्री दडमल, यशवंत भोयर, विनोद गेडाम, ऋषि नखाते, गजानन मानकर, मंगलदास भानारकर, दादाजी वरखडे, अंतराम जाडे, अन्ना मानकर, बालसिंह हलामी, अंतराम तुलावी, पितांबर भानारकर, जयेंद्र पेंदाम, पुंडलिक भानारकर आदि समेत अन्य नुकसानग्रस्त किसान उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News