जंगली हाथियों ने फिर उजाड़ दी फसलें
वनविभाग से की खदेड़ने की मांग
Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-25 12:04 GMT
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। कुरखेड़ा तहसील के खेतों में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दो दिनों से जंगली हाथियों ने अपना डेरा कुलकुली परिसर में लगाया है। बीती बुधवार की रात को भी हाथियों ने कुलकुली गांव से सटे खेतों में जमकर उपद्रव मचाया। किसानों के धान की फसल को क्षतिग्रस्त किया। बुधवार की रात हाथियों ने कुलकुली निवासी हरिराम पांडूरंग कोवाची, तिमेश्वर दारसु तुलावी, राजीराम हलामी समेत अन्य किसानों के खेतों में पहुंचकर धान की फसलों को तहस-नहस कर दिया है। नुकसान से बचाने के लिए जंगली हाथियों के झुंड को तत्काल खदेड़ने की मांग किसानों द्वारा की जा रही है।