ग्रामसेवक मुख्यालय में न रहने से जनता भड़की
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कार्यालय को जड़ा ताला
डिजिटल डेस्क, अहेरी |(गड़चिरोली)। प्रभारी ग्रामसेवक मुख्यालय में नहीं रहने के कारण विकास कार्यों में बाधाएं निर्माण होने लगी है। प्रशासन से लगातार मांग करने के बाद भी स्थायी ग्रामसेवक की नियुक्ति नहीं किए जाने से संतप्त राजाराम (खां) के नागरिकों ने ग्रापं कार्यालय को ताला जड़ दिया है। स्थायी ग्रामसेवक की नियुक्ति करने तक ताला नहीं खाेलने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया है। पंस के पूर्व सभापति भास्कर तलांडे ने बताया कि, अहेरी पंस के तहत आने वाले राजाराम (खां) में पिछले 2 वर्ष से प्रभारी ग्रामसेवक द्वारा कार्य चलाया जा रहा है।
एक ही ग्रामसेवक के पास 2 विभिन्न ग्रांप का कार्यभार होने के कारण राजाराज ग्रापं का विकास प्रभावित होने लगा है। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने गत 1 अगस्त को पंस के गुट विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्थायी ग्रामसेवक के नियुक्ति की मांग की थी। अब तक ग्रामसेवक को नियुक्त नहीं करने से संतप्त ग्रामीणों ने सोमवार की शाम ग्रापं कार्यालय को ताला जड़ दिया। इस समय पूर्व सभापति तलांडे के साथ राजाराम (खां) के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।