महिलाओं के प्रयास से कुंभीटोला हुआ शराबमुक्त

पूरी तरह शराबमुक्त गांव बन गया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-02 06:51 GMT

डिजिटल डेस्क, गडचिरोली। जिले की कुरखेड़ा तहसील मुख्यालय से 3 किमी दूरी पर बसे कुंभीटोला गांव शराब बिक्री के लिये काफी परिचित था। लेकिन गांव की संगठन की महिलाओं ने गांव में शुरू अवैध शराब बिक्री बंद करने का संकल्प कर अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने से वर्तमान स्थिति में यह गांव पूरी तरह शराबमुक्त गांव बन गया है। हाल ही में गांव में विजयस्तंभ निर्माण किया गया। इस समय सरपंच उर्मिला हलामी, उपसरपंच मधुकर घावडे, पुलिस पटेल योगराज नाकाडे, शराबबंदी गांव समिति के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News