कुलकुली के खेतों में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात

परेशान हो रहे किसान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-24 12:27 GMT

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली) । तहसील के पलसगांव से सटे खेत परिसर में धान फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाने के बाद जंगली हाथियों का झुंड क्षेत्र के कुलकुली परिसर में पहुंच गया है।  हाथियों ने कुलकुली निवासी दर्जनों किसानों के खेतों में पहुंचकर धान की फसलों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। बुधवार को वनविभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का पंचनामा किया। मंगलवार की रात जंगली हाथियों का झुंड पलसगांव से कुलकुली क्षेत्र में दाखिल हुआ। कुलकुली निवासी सीताबाई अंताराम जाडे, बाबूराव महारू उसेंडी, सकुबाई बालसिंह हलामी समेत अन्य किसानों के खेतों में पहुंचकर जंगली हाथियों ने धान की फसलों को पूरी तरह रौंद दिया जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वनविभाग की टीम ने बुधवार को नुकसान का पंचनामा किया है। नुकसानग्रस्त किसानों ने तत्काल वित्तीय मदद की मांग सरकार से की है।

Tags:    

Similar News