पुलिस जवानों के तबादले का भिजवाया फर्जी ई-मेल

गृहविभाग के नाम से भेजा संदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-02 09:45 GMT

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। फर्जी ई-मेल आईडी की मदद से राज्य केे गृह मंत्रालय के सहसचिव के हस्ताक्षर से विशेष तबादला संदर्भ में जाली आदेश गड़चिरोली पुलिस दल को भेजने वाले एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। साइबर विभाग द्वारा की गयी शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने मामले की जांच स्थानीय अपराध शाखा को सौंप दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 मई 2023 को गड़चिरोली जिला पुलिस विभाग के साइबर सेल की ई-मेल आईडी पर पुलिस जवानों के तबादलों संदर्भ में एक संदेश प्राप्त हुआ। इस आदेश पर गृह मंत्रालय के सहसचिव के हस्ताक्षर होने का पाया गया। इस आदेश में गृहमंत्री के पत्र का संदर्भ देते हुए भामरागढ़ तहसील के धोड़राज पुलिस मदद केंद्र के पुलिस सिपाही जमील खान पठान का पुलिस अधीक्षक कार्यालय और एटापल्ली तहसील के जांभिया गट्टा पुलिस मदद केंद्र में कार्यरत महिला पुलिस सिपाही मिनाक्षी पोरेड्डीवार का पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में तबादला करने की सूचना दी गयी थी। इस आदेश का तत्काल पालन करते हुए पूर्ति िरपोर्ट पेश करने के निर्देश भी ई-मेल के जरिए दिये गए थे।

साइबर सेल के पुलिस उपनिरीक्षक नीलेश वाघ ने ई-मेल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल को इसकी जानकारी दी। इस बीच ई-मेल के संदर्भ में शक निर्माण होने पर पुलिस उपनिरीक्षक सागर आव्हाड ने गृह मंत्रालय पहुंचकर सहसचिव व्यंकटेश माधव भट से बयान लिया। उनके बयान के मुताबिक पुलिस कर्मचारियों के तबादले के किसी प्रकार के आदेश ई-मेल के जरिए भेजे नहीं गये थे। इस कारण बुधवार, 31 मई को साइबर सेल के पीएसआई वाघ ने गड़चिरोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत के प्राप्त होते ही पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 465, 467, 468, 471, सहधारा 66 (क), 66 (ड) के तहत सूचना तकनीक कानून के तहत मामला दर्ज किया है। इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरूवार, 1 जून को पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने मामले की जांच स्थानीय अपराध शाखा को सौंप दी है।

Tags:    

Similar News