गड़चिरोली में चिचडोह बैरेज के 4 गेट खुले , बढ़ सकता है नदियों का जलस्तर
ग्रापं के माध्यम से गांवों में मुनादी देकर लोगों को किया सतर्क
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। तहसील के मार्कंडा देवस्थान समीप वैनगंगा नदी पर निर्माण किए गए चिचडोह बैराज के 4 गेट खोल दिए गए। इस कारण वैनगंगा नदी से जुड़ी अन्य नदियों व नालों का जलस्तर बढ़ने की संभावना स्थानीय प्रशासन ने व्यक्त की है। चामोर्शी के तहसीलदार ओमप्रकाश गोंड ने नदी तट पर बसे गांवों के नागरिकों समेत मछुआरों को सतर्कता बरतने की अपील की है। ग्रापं के माध्यम से गांवों में मुनादी देकर लोगों को सतर्क करने का आह्वान भी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भंडारा जिले के गोसीखुर्द बांध से पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गयी है, जिसके कारण वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए गुरुवार को चामोर्शी के राजस्व विभाग ने चिचडोह बैराज के कुल 4 गेट शुरू करने का फैसला लिया। फैसले के तहत गुरुवार की सुबह 8 बजे 2 और दोपहर 12.30 बजे 2 गेट शुरू कर दिए गए हैं। इस बैराज में कुल 38 गेट होकर वर्तमान में बारिश का मौसम शुरू होने से बैराज में जल संग्रहण बढ़ने लगा है। ऐसे में प्रशासन द्वारा धीरे-धीरे गेट शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है। वैनगंगा नदी से अनेक उपनदियां और नाले जुड़े हुए हंै। ऐसे में बैराज के गेट्स शुरू करने से उपनदियां और नालों का जलस्तर बढ़ने की संभावना व्यक्त की गयी है। ऐसी स्थिति में मार्कडा देवस्थान की वैनगंगा नदी में श्रद्धालुओं से डूबकी न लगाने की अपील की गयी है। साथ ही नदियों में मछलियां पकड़ने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। ग्रामीणों को सूचित करने के लिए गांवों में ग्रापं द्वारा मुनादी देने का आह्वान भी तहसीलदार गोंड ने किया है।