नवोदय विद्यालय में हंगामा, नाराज छात्रों ने खुद को कमरे में किया बंद

- आठ घंटे तक कमरें में रहकर विरोध प्रदर्शन, एसडीएम और अन्य अधिकारियों के मनाने पर खोला दरवाजा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-12 17:41 GMT

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सिंगोड़ी। जिला मुख्यालय से तकरीबन बीस किलोमीटर दूर सिंगोड़ी के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नवमीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। 80 से ज्यादा विद्यार्थियों ने तकरीबन आठ घंटे तक खुद को कमरे में बंद रखा और एक शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए अड़ गए। यहां विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय के एक शिक्षक पर मनमानी और तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि विद्यार्थियों के द्वारा नियम विरुद्ध मोबाइल चलाए जाने पर कार्रवाई की गई थी, जिसके कारण विरोध प्रदर्शन हुआ। शुक्रवार की सुबह से ही विद्यालय के छात्र अपने कमरों में कैद रहे जो बाद में एसडीएम अमरवाड़ा, एसडीओपी सहित अन्य अधिकारियों के मनाने के बाद दरवाजा खोला।

प्रार्थना में नहीं हुए शामिल, तब मची हडक़ंप

शुक्रवार की सुबह सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हिस्सा नहीं लिया। इसके बाद हर सुबह आठ बजे होने वाली प्रार्थना सभा से विद्यार्थी नदारद रहे। इससे स्कूल स्टाफ में हडक़ंप मच गया। बच्चों को प्रार्थना में आने के लिए शिक्षक उन्हें देखने पहुंचे तो बच्चे आने को तैयार नहीं थे और कमरों का दरवाजा नहीं खोला। शिक्षकों के मनाने पर भी विद्यार्थी नहीं माने, वे प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने के लिए अड़ गए। विद्यालय प्रबंधन ने इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों और बच्चों के परिजनों को दी।

मौके पर पहुंचे अधिकारी, तब माने विद्यार्थी

कई घंटों तक विद्यार्थियों के कमरे में बंद रहने और मामला बिगड़ता देख मौके पर अमरवाड़ा एसडीएम सहित एसडीओपी और अन्य प्रशासनिक अमला पहुंच गया। जहां एसडीएम सहित अन्य विद्यार्थियों से चर्चा की। जिसके बाद विरोध प्रदर्शन बंद हुआ। छात्रों ने अंग्रेजी विषय के शिक्षक को हटाने की मांग रखी और सभी छात्रों के साथ अच्छे से व्यवहार करने की मांग रखी।

इसके पहले भी हो चुके मामले

जवाहर नवोदय विद्यालय में यह कोई पहला मामला नहीं है ऐसे कई मामले विगत कई वर्षों में यहां पर देखने को मिले हैं किंतु लगातार विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

इनका कहना है

- बच्चों को समझाइश दी गई और परीक्षा समीप होने के कारण मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। जिन शिक्षकों से विद्यार्थियों को आपत्ति है उसकी जांच कराई जाएगी।

- हेमकरण धुर्वे, एसडीएम,अमरवाड़ा

- बच्चों ने मोबाइल फोन रखा हुआ था शिक्षक द्वारा उन्हें समझाया गया था। पिछले दिनों तीन विद्यार्थियों को मोबाइल और दो बाउंड्रीवाल कूदकर जाने पर कार्रवाई की गई थी। इससे नाराज होकर कक्षा नवमीं-ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कमरे में बंद कर लिया था। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे।

- विद्याशरण जोशी, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी

Tags:    

Similar News