अवैध कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई: छह अवैध कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज, तीन कॉलोनियां अवैध घोषित, निगम ने फिर की कार्रवाई

  • छह अवैध कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज
  • तीन कॉलोनियां अवैध घोषित
  • निगम ने फिर की कार्रवाई, अब तक 14 अवैध कॉलोनाइजरों पर हुई कार्रवाईन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-01 04:53 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ जारी प्रशासन की कार्रवाई में बुधवार को फिर से चार अवैध कॉलोनियों के छह अवैध कॉलोनाइजरों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं शहर की तीन कॉलोनियों को निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा अवैध घोषित किया गया। अब तक 14 कॉलोनियां अवैध घोषित की गई, जिसमे से चार के विरुद्ध देहात थाने में अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है।

यह भी पढ़े -पालादौन में 40 एकड़ जमीन से हटाया अतिक्रमण, नाला पार कर अतिक्रमण स्थल तक पहुंचा राजस्व अमला

बुधवार देर शाम निगम के सब इंजीनियरों ने देहात थाने में निगम क्षेत्र में काटी गई चार अवैध कॉलोनियों में से छह के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई। इन कॉलोनाइजरों में मोहम्मद जैद अहमत पिता फिरोज मंसूर, दानिश खान पिता शराफत खान, सुनील कराड़े पिता काशीनाथ कराड़े, रायसिंह पिता महतू, श्रीराम पिता महतू, गोपाल पिता महतू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इन अवैध कॉलोनाइजरों द्वारा बिना निगम की परमिशन के अवैध प्लॉटिंग की गई थी।

यह भी पढ़े -पालादौन में 40 एकड़ जमीन से हटाया अतिक्रमण, नाला पार कर अतिक्रमण स्थल तक पहुंचा राजस्व अमला

तीन कॉलोनिया अवैध घोषित

निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने तीन कॉलोनियों को अवैध घोषित किया। इनमें पोआमा के दिनेश कुमरे पिता राजाराम कुमरे, खजरी में कमलेश गुप्ता पिता श्रवण गुप्ता, काराबोह के निशाउद्दीन पिता ग्यासुद्दीन की कॉलोनियों का अवैध घोषित किया गया। इन अवैध कॉलोनाइजरों द्वारा बिना अनुमति के अवैध कॉलोनी विकसित की गई थी।

यह भी पढ़े -संजीवनी एंबुलेंस में गूंजी किलकारियां, दो नवजातों ने लिया जन्म, हरदोली व अंबाड़ाखुर्द से अस्पताल लाते समय गर्भवती महिलाओं का हुआ प्रसव

Tags:    

Similar News