Chhindwara News: संयुक्त टीम ने मिठाई कारखानों में दी दबिश, एक्सपायरी खाद्य सामग्री फिकवाई

  • संयुक्त टीम ने मिठाई कारखानों में दी दबिश
  • एक्सपायरी खाद्य सामग्री फिकवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-27 06:45 GMT

Chhindwara News: दीपावली त्योहार के पूर्व स्वास्थ्य, राजस्व, नापतौल, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम शहर समेत जिले की मिठाई दुकान, कारखाने व मॉल पर दबिश दे रही है। शनिवार को मिठाई के कारखानों में टीम ने दबिश दी और यहां से दूषित खाद्य सामग्री फिकवाई।

डिप्टी कलेक्टर रमेश मेहरा, तहसीलदार धर्मेन्द्र चौकसे, सच्चिदानंद त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा, नापतौल निरीक्षक शैैलेन्द्र ङ्क्षसह, आपूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र सिंह लिलहारे की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को वैशाली राजपुरोहित मिष्ठान भंडार कारखाना, गरबा स्वीट्स कारखाना, राधाकिशन टोबेको में दबिश दी। निरीक्षण के दौरान इन कारखानों से अपशिष्ट खाद्य पदार्थों को नष्ट कराया गया। इसके अलावा नापतौल निरीक्षक द्वारा इन सभी प्रतिष्ठानों में रखे पैकेटों पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत कम नापतौल पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की गई। एक अन्य टीम ने परासिया, बडकुही, उमरेठ, चांद, चौरई, बिछुआ में मिठाई दुकानों की जांच कर खाद्य सामग्री जब्त की गई। इन दुकानों से जब्त खाद्य सामग्रियों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़े -गर्भवती की जांच रिपोर्ट में गफलत...यहां की लैब में बच्चा एबनार्मल, नागपुर में नार्मल, सीएमएचओ ने गठित की जांच टीम

Tags:    

Similar News