Chhindwara News: डेंगू सर्वे १२८ घरों में की जांच, १० में मिले लार्वा

  • डेंगू सर्वे १२८ घरों में की जांच
  • १० में मिले लार्वा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-27 06:41 GMT

Chhindwara News: शहर समेत जिले में डेंगू के पेशेंट अभी भी मिल रहे है। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सर्वे कर मच्छरों के लार्वा नष्टीकरण का कार्य कर रही है। शनिवार को शहर के तीन वार्डों के १२८ घरों का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान महज १० घरों में लार्वा मिले है। जिन्हें टीम ने नष्ट किया है।

यह भी पढ़े -गर्भवती की जांच रिपोर्ट में गफलत...यहां की लैब में बच्चा एबनार्मल, नागपुर में नार्मल, सीएमएचओ ने गठित की जांच टीम

मलेरिया अधिकारी डॉ. देवेन्द्र भालेकर ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र में लगातार सर्वे किया जा रहा है। शनिवार को तीन टीमों ने शहर के वार्ड नम्बर २८ स्थित पुराना बैल बाजार, वार्ड नम्बर ४१ स्थित पुराना छापाखाना, वार्ड नम्बर ४६ स्थित सुक्लूढाना के १२८ घरों का सर्वे किया है। सर्वे के दौरान दस घरों में जमा पानी में डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा मिले है। टीम के सदस्यों ने लार्वा नष्टीकरण कर जमा पानी के कंटनेर खाली कराएं है। टीम ने सभी लोगों से अपील की है कि पानी के कंटेनर की सफाई समय-समय पर करें, पानी ढंक कर रखें, पानी की बड़ी टंकी या टैंक में खाने का मीठा तेल डाल दें। ताकि एडीज मच्छरों के लार्वा पानी में न पनप सके।

यह भी पढ़े -सड़क हादसे में तीन लोगों ने गंवाई जान, जहर के सेवन से अधेड़ की मौत, पांढुर्ना, उमरेठ, चांद और हर्रई थाना क्षेत्र का मामला

Tags:    

Similar News