Chhindwara News: डेंगू सर्वे १२८ घरों में की जांच, १० में मिले लार्वा
- डेंगू सर्वे १२८ घरों में की जांच
- १० में मिले लार्वा
Chhindwara News: शहर समेत जिले में डेंगू के पेशेंट अभी भी मिल रहे है। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सर्वे कर मच्छरों के लार्वा नष्टीकरण का कार्य कर रही है। शनिवार को शहर के तीन वार्डों के १२८ घरों का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान महज १० घरों में लार्वा मिले है। जिन्हें टीम ने नष्ट किया है।
मलेरिया अधिकारी डॉ. देवेन्द्र भालेकर ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र में लगातार सर्वे किया जा रहा है। शनिवार को तीन टीमों ने शहर के वार्ड नम्बर २८ स्थित पुराना बैल बाजार, वार्ड नम्बर ४१ स्थित पुराना छापाखाना, वार्ड नम्बर ४६ स्थित सुक्लूढाना के १२८ घरों का सर्वे किया है। सर्वे के दौरान दस घरों में जमा पानी में डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा मिले है। टीम के सदस्यों ने लार्वा नष्टीकरण कर जमा पानी के कंटनेर खाली कराएं है। टीम ने सभी लोगों से अपील की है कि पानी के कंटेनर की सफाई समय-समय पर करें, पानी ढंक कर रखें, पानी की बड़ी टंकी या टैंक में खाने का मीठा तेल डाल दें। ताकि एडीज मच्छरों के लार्वा पानी में न पनप सके।