गुलाबरा में चली गोली, एक युवक घायल

- आरोपी युवकों ने नागपुर ले जाकर भर्ती कराया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-29 17:56 GMT

छिंदवाड़ा। शहर के गली नम्बर १८ स्थित एक मकान में देसी पिस्टल से फायर की वारदात सामने आई है। गोली एक युवक के सिर पर लगी है। घायल युवक का नागपुर में इलाज चल रहा है, आरोपी युवक और घायल साथ रहते थे। कोतवाली पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है, दूसरा हथियार के साथ फरार है।

पुलिस ने बताया कि चौरई के मेढ़वानी निवासी अमन वर्मा गुलाबरा गली नम्बर १८ में किराए के मकान में जतिन, राहुल वर्मा के साथ रहता था। अमन फाइनेंस कंपनी में काम करता है। छह से सात दिन पूर्व अमरवाड़ा के ग्राम छुई निवासी चंदू जंघेला एक देसी पिस्टल और दो बुलेट लाकर उनके रूम में रखकर चला गया था। २६ जुलाई को दोपहर अमन और राहुल पिस्टल देख रहे थे। तभी राहुल के हाथ से फायर हो गया। पिस्टल से निकली गोली अमन के सिर पर लगी थी। राहुल ने चंदू को इसकी जानकारी दी थी। राहुल, जतिन और चंदू ने अमन को सीधे नागपुर ले जाकर भर्ती कराया था। पुलिस ने राहुल और चंदू के खिलाफ धारा ११० और आम्र्स एक्ट की धारा २५, २७ के तहत मामला दर्ज किया है।

पहले मृत समझकर छोडक़र भाग गए थे आरोपी-

बताया जा रहा है कि गोली लगते ही अमन बेहोश हो गया था। राहुल ने घटना के संबंध में चंदू को बताया था। राहुल, जतिन और चंदू अमन को मृत समझकर कमरे में छोडक़र भाग गए थे। रात में वे उसे ठिकाने लगाने की मंशा से कमरे में पहुंचे तो अमन की सांसें चल रही थी। इसके बाद उन्होंने किराए की कार से अमन को नागपुर ले जाकर भर्ती कराया था।

परिजनों को भी नहीं बताया-

आरोपियों ने अमन के परिजनों को भी घटना की जानकारी नहीं दी। रविवार को अमन के परिजनों को वारदात की जानकारी मिली थी। तब वे कोतवाली पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

Tags:    

Similar News