छिंदवाड़ा: ट्रेन की चपेट में आए बुजुर्ग और 12 बकरियों की मौत

    Bhaskar Hindi
    Update: 2024-07-16 04:30 GMT

    डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/सौंसर। सौंसर के कबर पिपला के समीप रेलवे ट्रैक पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां नाले पर बने रेलवे पुल को पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग और १२ बकरियों की मौत हो गई। मृतक चरवाहा था जो बकरियों के साथ पुल पार कर रहा था। ट्रेन की चपेट में आने के बाद रेलवे ट्रैक पर बकरियों के क्षतविक्षत शव पड़े थे और ट्रेन की टक्कर से उछलकर बुजुर्ग पुल से नीचे जा गिरा था।

    टीआई जितेन्द्र यादव ने बताया कि कबर पिपला निवासी ७० वर्षीय सियाराम पेरोलिया हर रोज की तरह सोमवार को बकरियां लेकर रेलवे पुल की मदद से नाला पार कर घर लौट रहा था। चरवाहा अपनी बकरियों के साथ पुल पर ही था कि तभी नागपुर की ओर से मालगाड़ी आ गई। बकरियों को बचाने का प्रयास करते हुए सियाराम भी ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई है। मृतक का शव पीएम के लिए अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है।

    यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश अमरवाड़ा सीट हारने के बाद विजयपुर उपचुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस

    Tags:    

    Similar News