छिंदवाड़ा: बैंककर्मी बनकर युवक से लाखों रुपए ठगे

  • शहर के शिवनगर कॉलोनी के एक युवक
  • बैंककर्मी बनकर युवक से लाखों रुपए ठगे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-13 10:31 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।शहर के शिवनगर कॉलोनी के एक युवक से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त युवक को बैंक के नाम से एक फर्जी कॉल आया था। ठग के झांसे में फंसे युवक के खाते से ३ लाख ४५ हजार रुपए बदमाश ने उड़ा लिए। पीडि़त ने कोतवाली में मामले की लिखित शिकायत की है।

पीडि़त मोहम्मददीन खान ने शिकायत में बताया कि ९ जुलाई को उसे बैंककर्मी बनकर ठग ने फोन किया था। ठग ने साइन अपडेट करने का झांसा देकर आधार कार्ड, पेन कार्ड और एटीएम की डिटेल मांगी थी। ठग पर भरोसा कर उसने डिटेल सेंड कर दी। ठग को डिटेल सेंड करते ही उसके खाते से ३ लाख ४५ हजार रुपए निकाल लिए गए। पीडि़त ने पुलिस से मांग की है कि शिकायत की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़े -अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों ने तोड़ा दम, चौरई, कोतवाली, सौंसर और लावाघोघरी में हुए हादसे

Tags:    

Similar News