भोपाल: श्री माथुर चतुर्वेदी महासभा का 35वां राष्ट्रीय अधिवेशन का सांसद आलोक शर्मा 15 जून करेंगे उद्घाटन

  • श्री माथुर चतुर्वेदी महासभा का 35वां राष्ट्रीय अधिवेशन 15 जून से
  • उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि भोपाल लोकसभा सांसद श्री आलोक शर्मा होंगे शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-14 13:55 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। श्री माथुर चतुर्वेदी महासभा का दो दिवसीय 35वां राष्ट्रीय अधिवेशन 15-16 जून 2024 को भोपाल के रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। इसमें माथुर चतुर्वेदी समाज के देशभर से 1000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। शनिवार को उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि भोपाल लोकसभा सांसद आलोक शर्मा होंगे। इसके अलावा उद्घाटन सत्र के प्रमुख अतिथियों में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी, रिटायर्ड ले. जनरल विष्णुकांत चतुर्वेदी, लोकतंत्र सेनासी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष भरत चतुर्वेदी, स्वागत अध्यक्ष एवं रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऊषा चतुर्वेदी शामिल होंगे। वहीं दूसरे दिन समापन सत्र के मुख्य अतिथि मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री विश्वास सारंग होंगे।

अधिवेशन के दौरान कई सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पहले दिन कई प्रतिष्ठित समाज सेवियों को “श्री माथुर चतुर्वेदी प्रतिभा सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा डॉ. विनीता चौबे द्वारा लिखित 12 खंडों में प्रकाशित ‘श्री माथुर चतुर्वेदी समाज का इतिहास’ का लोकार्पण होगा। साथ ही ‘चतुर्वेदी चंद्रिका’ एवं स्मारिका का विमोचन भी होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिन की शुरुआत बच्चों द्वारा भजन प्रस्तुति होगी। वहीं दिन का समापन होलियों की दृश्य-श्रव्य प्रस्तुति से होगा।

वहीं दूसरे दिन के प्रमुख सत्रो में सेवानिवृत्त मेजर जनरल अजय चतुर्वेदी का व्याख्यान सत्र एवं परिचर्चा सत्र आयोजित होगा जिसमें डॉ. अंजना चतुर्वेदी, डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, डॉ. अदिति चतुर्वेदी, संतोष चौबे प्रमुख रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा श्री माथुर चतुर्वेदी वरिष्ठ नागरिक सम्मान का आयोजन होगा जिसमें भोपाल के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News