घटना: डीजल से भरे टैंकर को लगी आग, चालक सहित दो बाल-बाल बचे

  • चालक सहित दो की जान बची
  • डीजल से भरे टैंकर को लगी भंकर आग
  • धू-धू कर उठी लपटें

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-19 10:09 GMT

डिजिटल डेस्क, बीड. आष्टी तहसील के मराठवाडी इलाके में बीती रात 2 बजे के करीब डीजल से भरे टैंकर में आग लग गई। इस हादसे में चालक सहित दो की जान बाल -बाल बची। लेकिन टैंकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार मुंबई से टैंकर नंबर (एम एच 20 जी सी 0891) डीजल लेकर गुरुवार मराठवाड़ी इलाके में पहुंचा था। जहां टायर गर्म होने के बाद उसमें ब्लास्ट हो गया।

बताया जा रहा है कि टैंकर को सड़क किनारे खड़ा कर चालक संतोष पोपट सोनवणे उम्र 38 साल टैंकर के नीचे उतरा और चाय पीने ढाबे पर चला गया था। कुछ मिनटों मेे ही ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। आग फैसने लगी, तो चालक लपटें देखकर टैंकर की ओर दौड़, चालक ने केबिन में सो रहे क्लीनर को नीचे उताया।

घटना की सूचना आंभोरा पुलिस को दी गई। पुलिस सहायक महादेव ढाकणे, पुलिस कर्मी बालासाहब गर्जे, शिवदास केदार सहित दस्ता मौके पर पहुंचा। कुछ देर बाद फायर बिग्रेड का वाहन मौके पर पहुंच गया। चार घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सहित उसमें भरा 25 हजार लीटर डीजल भी जल गया।

सड़क पर यातायात प्रभावित

डीजल टैंकर आग की चपेट में आ गया। जिससे यातायात 4 घंटो तक वाहन रुके रहे। इसके बाद आग बुझते ही रास्ता खोल दिया गया। 

Tags:    

Similar News